प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले की उत्पादा विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्पाद विभाग ने मोहनियां चेक पोस्ट पर एक करोड़ से अधिक कीमत का अवैध शराब जब्त किया है। दरअसल दिल्ली कोलकाता हाईवे से अक्सर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी होती है, लेकिन उत्पाद विभाग भी लगातार कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में शराब तस्करी मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कैमूर उत्पाद विभाग की पुलिस ने यूपी से बिहार में ट्रक से लाई जा रही 751 कार्टून शराब जब्त कर लिया, साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है।

दरअसल बरामद शराब यूपी के आगरा से पटना में खपाने के लिए जाया जा रहा था। शराब की बड़ी खेप को वाहन जांच के दौरान 12 चक्का ट्रक से जिसका नंबर NL03AA7534 के दल में बने तहखाना में छुपा कर कल 6687 लीटर जो 751 कार्टून विदेशी शराब है। जप्त कर लिया है, इस मामले में ट्रक चालक गंगाराम पिता हलियाजी जो राजस्थान (छाड़ी) का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक कैमूर गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, बरामद शराब आगरा से पटना लाया जा रहा था, जिसका मार्केट मूल्य 50 से 55 लाख है। जबकि बिहार में ब्लैक मार्केटिंग में एक करोड़ से अधिक है। पुलिस ने शराब को जप्त कर लिया है, और यह पता लगाया जा रहा है कि ये शराब किस की और कहां जा रहा था? पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- रोहतास में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और सामाग्री बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार