चमोली. प्रदेश के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रविवार को प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया था. जिसका असर मिला जुला रहा. प्रदेश के कई जनपदों में बंद का असर देखने को मिला. वहीं गैरसैंण परिक्षेत्र के व्यापारियों का बंद को पूरा समर्थन मिला.
बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस धामी सरकार पर लगतार हमलावर बनी हुई है. प्रदेशभर में आज जोरदार प्रदर्शन भी किया गया. कांग्रेस लगातार इस प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के जजों की कमेटी से कराने की मांग कर रही है. इधर सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें : ‘उस VIP के खिलाफ नामजद FIR हो…’, अंकिता भंडारी केस को लेकर हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- SC के न्यायधीश की देखरेख में CBI जांच हो
मामले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि यह निरंतर चलने वाले संघर्ष का हिस्सा है. जब तक सरकार सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में, सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश की देखरेख में CBI जांच नहीं करवाती, तब तक हम मांग करते रहेंगे और संघर्ष करते रहेंगे क्योंकि इस हत्या और इसके अलग-अलग पहलुओं की जांच जरूरी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह VIP, जिसका कद इतना ऊंचा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


