हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में चाइनीज मांजे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कनाडिया और तिलक नगर के बीच बिचौली मर्दाना इलाके के पास बाइक सवार एक व्यक्ति का चाइनीज मांजे से गला कट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान रघुवीर धाकड़, निवासी बिचौली मर्दाना ओम साईं विहार कॉलोनी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों ने बताया कि रघुवीर धाकड़ टाइल्स की ठेकेदारी का काम करता था। रविवार को छुट्टी होने के चलते वह एक साइट देखने गया था। वापस बाइक से घर लौटते समय रास्ते में अचानक चाइनीज मांजा उसकी गर्दन में फंस गया, जिससे गला कट गया।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः आत्मदाह करने वाली महिला की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम, अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान पेट्रोल डाल लगा ली थी आग
राहगीरों ने रघुवीर के मोबाइल से परिवार को सूचना दी। घायल हालत में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बताया कि रघुवीर का एक बेटा साहिल है, जो पढ़ाई करता है। वहीं दो साल पहले उसके दूसरे बेटे की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है। एक के बाद एक हादसों ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। घटना के बाद एक बार फिर शहर में चाइनीज मांजे की बिक्री और उपयोग पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


