MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 11 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कृषि इतिहास का नया अध्याय शुरू

राजधानी भोपाल में कृषि इतिहास का नया अध्याय शुरू हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोकता बायपास से 1101 ट्रैक्टरों की रैली को हरी झंडी दिखाई। सीएम स्वयं ट्रैक्टर चलाकर रैली में शामिल हुए। कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी ट्रैक्टर पर सवार हुए। मुख्यमंत्री ने रैली से पहले किसानों को संबोधित करते सोमनाथ मंदिर का ऐतिहासिक प्रसंग रखा। पढ़ें पूरी खबर…

उज्जैन सिंहस्थ 2028: राज्य सरकार ने केंद्र से 20 हजार करोड़ का मांगा विशेष पैकेज

मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आगामी 2028 को होने वाले सिंहस्थ के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मांगा है। यह मांग केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक में रखी गई। पढ़ें पूरी खबर…

दूषित पानी से मौतों पर कांग्रेस की न्याय यात्रा

दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने इंदौर में बड़ा सियासी और सामाजिक संदेश देने वाली न्याय यात्रा निकाली। यह यात्रा बड़ा गणपति से शुरू होकर राजवाड़ा तक पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के दौरान lalluram.com से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने साफ कहा कि यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है, बल्कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इंदौर में दूषित पानी पीने से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सरकार एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दे। पढ़ें पूरी खबर

कृषक कल्याण वर्ष 2026

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जंबूरी मैदान में कृषक कल्याण वर्ष-2026 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों को इस वर्ष के अंतर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों, योजनाओं और भावी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। इससे पहले सीएम ने ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री खुद भी ट्रैक्टर पर सवार होकर रैली में शामिल हुए। इस दौरान उत्साहपूर्वक माहौल रहा। पढ़ें पूरी खबर…

महाकाल की शरण में शिल्पा और शमिता शेट्टी

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी ने हाल ही में उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। दोनों बहनों ने मंदिर की दिव्य शयन आरती में शिरकत की और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। पढ़ें पूरी खबर…

आगर-मालवा में 10 करोड़ की MD ड्रग्स बरामद

एमपी में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी अपराधी धड़ल्ले से इसका निर्माण कर बिक्री कर रहे हैं। इसी कड़ी में आगर मालवा में शनिवार को नारकोटिक्स विभाग ने पौधों की नर्सरी की आड़ में नशे के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। टीम ने करीब 10 करोड़ रुपए का MD ड्रग्स बरामद किया है। पढ़ें पूरी खबर…

छिंदवाड़ा में लावारिस पड़ी मिठाई खाने से एक की मौत

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज और दुखद मामला सामने आया है। जहां लावारिस मिली मिठाई खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इस घटना में पीएचई विभाग में गार्ड के पद पर कार्यरत दशरथ नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

सिंगरौली में शिक्षा के नाम पर साढ़े 3 करोड़ का घोटाला! 

मध्य प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें टेक्नोलॉजी और साइंस से रूबरू करवाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन सरकारी स्कूलों में उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली से सामने आया है जहां DMF फंड से करोड़ों रुपए खर्च कर साइंस किट खरीदी गई जिससे बच्चों को बेहतर ज्ञान मिले। लेकिन क़्वालिटी वाले सामान के नाम पर लोकल सामान थमा दिया गया। वहीं खरीदी के बाद भी बंद कमरों में ये साइंस किट धूल खाते हुए पड़े हैं। पढ़ें पूरी खबर…

बड़वानी के व्यापारियों के खिलाफ कोलकाता CBI ने की FIR

कोलकाता सीबीआई ने जिले के सेंधवा शहर के व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर बनाने के नाम पर नाबार्ड से 13 करोड़ से अधिक का लोन लिया था। पढ़ें पूरी खबर…

नाम बदलकर युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग

राजधानी भोपाल में मुस्लिम युवक द्वारा नाम बदल कर हिंदू युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर…

पत्नी और बुआ पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

मंदसौर से रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। नाहरगढ़ के पीपलखूंटा गांव में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पति ने अपनी पत्नी और उसकी बुआ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। पति द्वारा पत्नी ओर बुआ पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H