Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार (11 जनवरी) को ऐतिहासिक गोलघर परिसर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान गोलघर परिसर पार्क, गोलघर के स्ट्रक्चर की स्थिति, लाइट एंड साउंड एवं लेजर शो आदि की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
सीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि, गोलघर एक ऐतिहासिक धरोहर है तथा काफी संख्या में लोग इसे देखने आते हैं। गोलघर परिसर का सौंदर्यीकरण एवं इसके रख-रखाव को अच्छे ढंग से किया जाए, ताकि यह देखने में भव्य लगे। इस दौरान सीएम ने वर्ष 2013 में यहां शुरू किए गए लाइट एंड साउंड तथा लेजर शो का नियमित रूप से संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को इसके इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त हो। यहां डिस्प्ले बोर्ड भी लगाकर प्रदर्शित करने को कहा है।
सीएम ने बताया कि, गोलघर वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण है। इसके स्ट्रक्चर के संरक्षण एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है, ताकि इस ऐतिहासिक धरोहर को आने वाली पीढ़ियों के लिए और बेहतर ढंग से संरक्षित रखा जा सके। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और अन्य कई अधिकारी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें- 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जन सुनवाई कर विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


