शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. भोरमदेव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए दायर की गई याचिका पर सुनवाई की. दरअसल छत्तीसगढ़ वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने भोरमदेव को टाइगर रिजर्व बनाने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.
इस मामले में रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने एक जनहित याचिका दायर की है. मामले में याचिकाकर्ता की ओर से जवाब पेश करने समय मांगा गया है. इसकी अगली सुनवाई अब 4 हफ्ते बाद होगी. बता दें कि यह मामला हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा है.