Pakistan Drones in Jammu- kashmir: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के 8 महीने बाद एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है। पाकिस्तान से लगी सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी (LoC) के पास रविवार शाम करीब 5 ड्रोन दिखाई दिए। ये पाकिस्तानी ड्रोन्स (Pakistani drones) जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में दिखे। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने काउंटर अटैक किया। फॉरवर्ड इलाकों में संदिग्ध ड्रोन की हलचल दिखने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजौरी में नौशेरा सेक्टर में तैनात जवानों ने शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियां ​​गांव के ऊपर ड्रोन देखा। इसके बाद मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की। राजौरी के तेरियाथ के खब्बर गांव में शाम 6.35 बजे एक और ड्रोन देखा गया। यह ड्रोन कलाकोट के धर्मसाल गांव की तरफ से आया और आगे भरख की ओर बढ़ गया।

पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में LoC के पास शाम करीब 6:25 बजे तैन से टोपा की ओर जाते हुए एक और ड्रोन जैसा ऑब्जेक्ट देखा गया। ड्रोन में ब्लिंकिंग लाइट लगी हुई थी, जिससे उसकी पहचान हुई। सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव के ऊपर शाम करीब 7:15 बजे एक ड्रोन जैसा उड़ने वाला डिवाइस कई मिनट तक मंडराता रहा। इसके बाद वह वापस पाकिस्तान की दिशा में लौट गया।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
लगातार हो रही ड्रोन गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सीमा से सटे इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और ड्रोन के संभावित गिराए गए सामान या घुसपैठ की हर आशंका की जांच की जा रही है।

सुरक्षा बलों को शक- पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार भेज रहा

इससे पहले 9 जनवरी को सांबा में IB के पास घगवाल के पालूरा गांव में हथियार की खेप मिली थी, जिसे पाकिस्तान से आए ड्रोन ने गिराया था। इसमें 2 पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल था। देश में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इन ड्रोन्स का इस्तेमाल सीमा पर सेना की पोजीशन जानने या फिर आतंकियों के लिए हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए किया जा रहा है।

दो दिन पहले CDS अनिल चौहान ने कहा था- ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ

बता दें कि दो दिन पहले CDS अनिल चौहान ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ है। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स यानी सीडीएस ने कहा था कि हमारे पास इस बात का सबूत है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पड़ोसी देश को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उनकी शिकस्त का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को अपना सैन्य ढांचा बदलना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m