Rajasthan News: भीलवाड़ा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीमारी के चलते मानसिक तनाव से गुजर रही एक मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, हालांकि समय रहते लोगों ने उसे बचा लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मांडलगढ़ थाना प्रभारी घनश्याम मीणा के अनुसार, मानपुरा निवासी राजूलाल की पत्नी संजू देवी (35) ने घर के अंदर अपने 10 वर्षीय बेटी नेहा तेली और 8 वर्षीय बेटे भेरू तेली की लोहे के सरिये से सिर और गले पर वार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मांडलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

ससुर को फोन कर दी वारदात की जानकारी

पुलिस के मुताबिक, बच्चों की हत्या के बाद संजू ने अपने ससुर प्रभुलाल को फोन कर बताया कि उसने दोनों बच्चों को मार दिया है और अब वह खुद भी आत्महत्या करने जा रही है। इसके बाद प्रभुलाल ने अपने बेटे राजकुमार को सूचना दी। उस समय राजकुमार व्यापार के सिलसिले में घर से बाहर था, जबकि प्रभुलाल और उनकी पत्नी भी घर पर मौजूद नहीं थे।

जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां संजू फंदे से लटकी हुई आत्महत्या की कोशिश करती मिली। लोगों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर बचाया।

एफएसएल टीम जांच में जुटी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भीलवाड़ा से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है, जो साक्ष्य जुटा रही है। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संजू किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और इसी वजह से वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी।

मामले में ससुर प्रभुलाल की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि महिला का इलाज पूरा होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

पढ़ें ये खबरें