Rajasthan News: भीलवाड़ा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीमारी के चलते मानसिक तनाव से गुजर रही एक मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, हालांकि समय रहते लोगों ने उसे बचा लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मांडलगढ़ थाना प्रभारी घनश्याम मीणा के अनुसार, मानपुरा निवासी राजूलाल की पत्नी संजू देवी (35) ने घर के अंदर अपने 10 वर्षीय बेटी नेहा तेली और 8 वर्षीय बेटे भेरू तेली की लोहे के सरिये से सिर और गले पर वार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मांडलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
ससुर को फोन कर दी वारदात की जानकारी
पुलिस के मुताबिक, बच्चों की हत्या के बाद संजू ने अपने ससुर प्रभुलाल को फोन कर बताया कि उसने दोनों बच्चों को मार दिया है और अब वह खुद भी आत्महत्या करने जा रही है। इसके बाद प्रभुलाल ने अपने बेटे राजकुमार को सूचना दी। उस समय राजकुमार व्यापार के सिलसिले में घर से बाहर था, जबकि प्रभुलाल और उनकी पत्नी भी घर पर मौजूद नहीं थे।
जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां संजू फंदे से लटकी हुई आत्महत्या की कोशिश करती मिली। लोगों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर बचाया।
एफएसएल टीम जांच में जुटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भीलवाड़ा से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है, जो साक्ष्य जुटा रही है। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संजू किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और इसी वजह से वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी।
मामले में ससुर प्रभुलाल की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि महिला का इलाज पूरा होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम: CM डॉ मोहन बोले- योग और सूर्य नमस्कार हमारी सनातन परंपरा, युवा हताशा से नहीं, खुद को आशा से भरे
- 5 साल से गंदे पानी में डूबा अम्बा बिगहा गांव, सिस्टम पर उठे सवाल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, जनता हो रही परेशान
- Bilaspur News Update : 1500 बच्चे स्वामी विवेकानंद की वेषभूषा में गाएंगे वंदे मातरम.. नान इंटरलाकिंग से टाटा बिलासपुर 14 तक रद्द… सेंट्रल विवि मेस के कर्मचारी ने सचिव को चाकू लेकर दौड़ाया
- Digital Mapping in Delhi Govt Schools: दिल्ली के सरकारी स्कूलों की होगी डिजिटल मैपिंग, छात्रों के लिए सुविधाओं में सुधार और पारदर्शिता बढ़ेगी
- ISRO Launch Anvesha Satellite: नए साल में इसरो की ऊंची छलांग, ‘अन्वेषा’ सैटेलाइट लॉन्च किया, जानिए इसे भारत का ‘सुपर सीसीटीवी’ क्यों कहा जा रहा है?

