आरा। भोजपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 47 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह हादसा गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव पुल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। मृतका की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव निवासी मीरा देवी के रूप में हुई है।
कर्ज लौटाकर लौटते समय हुआ हादसा
मृतका के बेटे ईशु कुमार ने बताया कि बड़े भाई दीपक कुमार की शादी के दौरान रिश्तेदार से कुछ रुपये उधार लिए गए थे। उसी कर्ज की रकम लौटाने के लिए वह अपनी मां के साथ रिश्तेदार के घर गया था। काम पूरा करने के बाद दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
मौके पर बिगड़ा संतुलन
ईशु के अनुसार, पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और मीरा देवी सड़क पर गिर पड़ीं। गंभीर हालत में उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के तीन बेटे-दीपक कुमार, विशाल कुमार, ईशु कुमार और एक बेटी काजल कुमारी हैं। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। गांव में शोक का माहौल है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


