CG Morning News : सीएम साय आज करेंगे बालोद जिले का दौरा करेंगे. वह सुबह 9 बजे स्वामी विवेकानंद की की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देंगे. दोपहर 12.30 बजे बालोद रवाना होकर कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर एक बजे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन करेंगे. दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे शाम 4.30 बजे रायपुर लौटेंगे. शाम 7 बजे युवारत्न सम्मान समारोह में शामिल होंगे.


राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आज समापन समारोह
बालोद में प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आज समापन होने जा रहा है. सीएम साय आज समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री, विधायकों के साथ अन्य जनप्रतिनिध भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि 13 जनवरी को विदाई समारोह तय किया गया है. 13 को ग्राम दुधली में देश-विदेश के 15 हजार रोवर-रेंजर जुटेंगे.
कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम जारी
मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. आज से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क कार्यक्रम होगा। डोर टू डोर जाकर कांग्रेसी जी राम जी बिल की नाकामियां बताएगी। 30 जनवरी को वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना देगी। 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना होगा। 7 से 15 फरवरी राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव करेगी। 16 से 25 फरवरी तक क्षेत्रीय एआईसीसी रैलियां निकालेगी।
भाजयुमो की स्वदेशी संकल्प दौड़
रायपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कल 12 जनवरी को सुबह 07 बजे स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में स्वदेशी संकल्प दौड़ आयोजित की गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी शामिल होंगे. स्वदेशी संकल्प दौड़ सुभाष स्टेडियम से विवेकानंद सरोवर बूढ़ा तालाब तक होगी.
ABVP की तिरंगा यात्रा आज
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छात्र संगठन एबीवीपी भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगा. स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर कार्यक्रम होंगे. 1000 विद्यार्थी वंदे मातरम् का सामूहिक गायन करेंगे. रायपुर निगम की मेयर मीनल चौबे के साथ विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।आज सुबह 11.30 बजे साइंस कॉलेज में कार्यक्रम होगा।
आज स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि
रायपुर. स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को नगर निगम का संस्कृति विभाग पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित करेगा. सुबह 11 बजे बूढ़ातालाब के मध्य नीलाभ उद्यान परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की विशालकाय ध्यानमग्न प्रतिमा के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से उपस्थिति की अपील की गई है.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
कार्यक्रम ‘सेवा से सजी संक्रांति’
संस्था- रोटरी क्लब ऐलिगेंस
स्थान- कोटा रोड स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम
समय- अपरान्ह 3:30 बजे से.
संगीत संध्या
संस्था- मां आनंदिनी फाउंडेशन म्यूजिकल ग्रुप
स्थान- विमतारा हॉल, मधु पिल्ले चौक शांतिनगर
समय- शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक.
भागवत कथा
कथाकार- संत चिन्मयानंद बापूजी
संस्था- विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की रायपुर शाखा
स्थान- अवधपुरी मैदान गुढ़ियारी
समय- शाम 4 से 7 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


