IND vs NZ 1st ODI: टीम इंडिया से क्रिकेट फैंस को जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ. भारत ने नए साल 2026 की शुरुआत जीत के साथ की है. टीम इंडिया ने रविवार को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह मुकाबला विराट कोहली के लिए भी खास रहा, जिन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली और जीत के हीरो बने. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने वो कमाल कर दिखाया है, जिसके आसपास भी कोई दूसरी टीम नहीं है. यह रिकॉर्ड इतना खास है कि भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों से भी काफी आगे निकल गया है.

दरअसल, वड़ोदरा के नए कोटांबी स्टेडियम में पहली बार कोई मेंस इंटरनेशनल वनडे मैच खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 300 रन बनाए. 301 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 49 ओवर में जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ भारत ने इतिहास रच दिया. अब टीम इंडिया वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 या उससे ज्यादा के टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल करने वाली टीम बनी है. भारत ने अब तक 20 बार ये कारनामा किया है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसका टूटना आने वाले कई सालों तक बेहद मुश्किल नजर आता है.
आखिर क्यों खास है ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि 300 प्लस रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कई टीमें दबाव में बिखर जाती हैं, लेकिन भारत ज्यादातर मौकों पर निखर कर सामने आया है. टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े बल्लेबाज हैं, जिनके दम पर भारत बड़े स्कोर को आसानी से चेज कर लेता है. इस मामले में टीम इंडिया के आसपास कोई दूसरी टीम नहीं दिखती. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, लेकिन उसने सिर्फ 15 बार ही यह उपलब्धि हासिल की है.
वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 प्लस रन चेज करने वाली टीमें
- भारत– 20
- इंग्लैंड– 15
- ऑस्ट्रेलिया– 14
- पाकिस्तान– 12
- न्यूजीलैंड– 11
- श्रीलंका– 11
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 8वीं जीत दर्ज की
वड़ोदरा में मिली यह जीत इसलिए भी खास रही, क्योंकि यह 2023 के बाद वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की लगातार 8वीं जीत थी. इतना ही नहीं, यह कीवी टीम के खिलाफ भारत का सफलतापूर्वक चेज किया गया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य भी रहा. इससे पहले टीम इंडिया साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 316 रनों का लक्ष्य हासिल कर चुकी है. यह रिकॉर्ड साफ बताता है कि जब-जब न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर बनाती है, तब-तब टीम इंडिया उसे हासिल करने में सफल रहती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


