पटना। बिहार राज्य महिला आयोग के कार्यालय का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है। महिला आयोग की आधारभूत संरचना को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दफ्तर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। रेनोवेशन के बाद महिला आयोग का कार्यालय नए और सुव्यवस्थित स्वरूप में नजर आएगा।
नया कोर्ट रूम और कपल के लिए स्पेशल कक्ष
महिला आयोग में आने वाले मामलों की सुनवाई के लिए एक नया कोर्ट रूम बनाया जा रहा है। इसके साथ ही पति-पत्नी से जुड़े विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए अलग से स्पेशल रूम की व्यवस्था की जा रही है। यहां पति-पत्नी को एक-दूसरे से खुलकर बातचीत करने और आपसी मतभेद सुलझाने के लिए पर्याप्त स्पेस और समय दिया जाएगा।
बच्चों के लिए बनेगा पालना घर
अक्सर पीड़ित महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ आयोग पहुंचती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए अलग से पालना घर बनाया जाएगा। इससे सुनवाई के दौरान बच्चों पर मानसिक असर नहीं पड़ेगा और वे सुरक्षित एवं आरामदायक माहौल में अपने माता-पिता का इंतजार कर सकेंगे।
सदस्यों के लिए अलग चेंबर
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रो. अप्सरा ने बताया कि आयोग के सातों सदस्यों के लिए अलग-अलग चेंबर बनाए जा रहे हैं, जो पहले व्यवस्थित नहीं थे। साथ ही बगल की जमीन मिलने से कार्यालय परिसर का विस्तार भी किया जा रहा है। कोर्ट रूम का सौंदर्यीकरण कार्य भी जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


