कानपुर। जिले से रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने खुद ही अपना सुहाग उजाड़ लिया और अपने मामा के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने पूरी प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया। पहले युवक को माता-पिता और परिवार से दूर लाया। फिर मामा के साथ मिलकर उसका गला घोंटा और नसे काटी। इतने में उसका मन नहीं भरा तो ईंट से ताबड़तोड़ हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया।

क्षत-विक्षत अवस्था में मिला युवक का शव

पुलिस ने बताया कि युवक का शव गुरुग्राम के सेक्टर 10 में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। पुलिस ने शव की छानबीन की और कानपुर के पते की बैंक की पर्ची मिली। इसी पर्ची के आधार पर पुलिस ने रेल बाजार पुलिस से पूछताछ की और शव की पहचान मीरपुर के नवाब पार्क के पीछे रहने वाले फैसल इदरीसी के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा है। फैसल इदरीसी अपने माता-पिता का इकलौते बेटा है।

READ MORE: लव के लिए कुछ भी करेगा… मां-बाप को नींद की दवा देकर प्रेमी से मिलती थी लड़की, पिता ने बेटी को रंगे हाथ पकड़ा

पत्नी को पुलिस ने किया अरेस्ट

घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर फैसल की बीवी उज़्मा को अरेस्ट किया गया है। आरोप है कि पत्नी उज्मा ने इकलौते बेटे फैसल को पहले घर से अलग किया और फिर उसने योजना बनाकर गुरुग्राम ले जाने के बाद वहां फैसल की हत्या कर दी। उज्मा के किसी से संबंध हैं। पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरे आरोपित मामू आफताब की तलाश जारी है।