Bilaspur News Update : बिलासपुर. उप मुख्यमंत्री सह खेल मंत्री अरुण साव ने बताया कि सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती को पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता है. छत्तीसगढ़ में अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. कई स्थानों में स्वदेशी दौड़ का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा रत्न अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा. डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कल 12 जनवरी को उनके नेतृत्व में खेल एवं युवा कल्याण विभाग बिलासपुर में विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में 1500 से अधिक बच्चे विश्व रिकॉर्ड बनाने स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में इकट्ठे होंगे और वंदे मातरम का गान करेंगे. एक साथ 1500 स्कूली बच्चे नशा ना करने की शपथ लेंगे. साथ ही कंपनी गार्डन, बिलासपुर में स्वामी विवेकानंद की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

नान इंटरलाकिंग से टाटा बिलासपुर 14 तक रद्द

बिलासपुर. टाटानगर से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को नान इंटरलाकिंग के कारण 8 से 14 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है. इसकी वजह से 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर और बिलासपुर से टाटानगर के बीच चलने वाली ट्रेन का संचालन 8 से 14 जनवरी तक रद्द कर दिया है.

सेंट्रल विवि मेस के कर्मचारी ने सचिव को चाकू लेकर दौड़ाया

बिलासपुर. सेंट्रल यूनिवसिटी स्थित मेस में आलूगुंडा को लेकर कर्मचारी दो भाईयों का मेस सचिव से विवाद हो गया. इस पर कर्मचारी दोनों भाईयो ने गाली गलौज करते हुए चाकू लेकर मेस सचिव को मारने के लिए दौड़ाया. मेस में इन दोनों भाईयों को पकड़कर छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों भाईयों को पकड़कर थाने ले गई.

कोनी टीआई भावेश सेंडे ने बताया, सक्ती जिले के बिर्रा निवासी दीपक केंवट. उसका भाई दिपेन्द्र केंवट सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मेस में काम करते हैं. उक्त सीयू का छात्र हर्ष अग्रवाल उक्त मेस का सचिव है. रविवार की शाम 6 बजे हर्ष ने मेस में जाकर आलूगुंडा मांगा. दिपेन्द्र केंवट ने उन्हें आलू गुण्डा दे दिया. इसी दौरान एक अन्य छात्र आया और उसने भी आलू गुण्डा मांगा. कर्मचारी ने उक्त छात्र को आलू गुण्डा नहीं है कहकर लौटा दिया. इस पर हर्ष ने कर्मचारी से छात्र को आलू गुण्डा देने को कहा. इस बात पर उनके बीच विवाद शुरू हो गया. इस पर कर्मचारी दोनों भाई आक्रोशित हो गए और हर्ष के साथ गाली गलौज करने लगे. विवाद होने पर मेस में बड़ी संख्या में छात्र भी पहुंच गए. विवाद के बीच कर्मचारी दोनों भाई चाकू लेकर हर्ष को मारने के लिए दौड़ाने लगे. छात्रों ने दोनों भाईयों को पकड़कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

छात्रों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. टीआई शेंडे पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मौके पर गए और उक्त कर्मचारी दोनों भाईयों को पकड़कर थाने ले लाए. टीआई शेंडे ने कहा छात्र की शिकायत के आधार पर दोनों भाईयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यातायात थाना परिसर में एचएसआरपी शिविर आज

बिलासपुर. आम जनता को यातायात के प्रति जागरूक करने एवं दुर्घटना से बचाव की जानकारी देने बिलासपुर पुलिस, सामाजिक संस्थाओं, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, परिवहन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिला प्रशासन के आपसी समन्वय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 12 जनवरी से आगामी दिनों तक यातायात थाना परिसर सत्यम चौक में सुबह 10 बजे से लर्निंग लाइसेंस एवं वाहन बीमा शिविर के साथ-साथ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) बनवाया जा सकता है.

आईटीआई कोनी में अप्रेंटिसशिप मेला आज

बिलासपुर. आईटीआई कोनी के सीओई भवन मे 12 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा. जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, मैकेनिक डीजल, मशीनिष्ट, वेल्डर, टर्नर, प्लम्बर, ट्रेक्टर मैकेनिक, शीट मेटल मोटर, मैकेनिक मोटर व्हिकल एवं कोपा के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस मेले में भाग ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आदर्श आद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी से संपर्क कर सकते हैं.