WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नंदिनी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ एक ही ओवर में चार विकेट चटकाए और क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. पढ़ें पूरी खबर : WPL 2026: भारतीय खिलाड़ी का ऐतिहासिक कारनामा, एक ओवर में हैट्रिक समेत झटके 4 विकेट

भारत ने साल की पहली श्रृखंला का जीत से किया आगाज (Sports News Update)

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है. वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए. जवाब में भारत ने विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. पढ़ें पूरी खबर : IND vs NZ 1st ODI: भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

स्वितोलिना ने जीता 19वां डब्ल्यूटीए खिताब

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने ऑकलैंड में खेले गए एएसबी क्लासिक में जीत के साथ करियर का 19वां डब्ल्यूटीए टूर खिताब अपने नाम किया. वह इस जीत के साथ अब ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों के लिए मेलबर्न रवाना होंगी. शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने फाइनल में चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त वांग शिनयू को 6-3, 7-6 से हराया. यह 13वीं रैंकिंग की रिवतोलिना का 24 फाइनल मुकाबलों में 19वां खिताब रहा. इससे पहले वह 2024 में भी ऑकलैंड फाइनल तक पहुंची थीं, जहां उन्हें कोको गॉफ से तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा था. स्वितोलिना मेलबर्न में बुधवार को अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त अमांडा एनिसिमोवा के खिलाफ एक प्रदर्शनी मुकाबला खेलेंगी. यूक्रेन की इस खिलाड़ी ने सितंबर में 2025 सत्र से खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ब्रेक लेने का फैसला किया था. उस ब्रेक के बाद ऑकलैंड उनका पहला टूर्नामेंट था. उन्हें इस सप्ताह पति गेल मोनफिल्स का समर्थन मिला. मोनफिल्स ने पिछले साल ऑकलैंड में पुरुष वर्ग का खिताब जीता था और वह सोमवार से उस खिताब का बचाव करेंगे.

मैनचेस्टर सिटी 10-1 से जीता मुकाबला (Sports News Update)

इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने एफए कप के तीसरे दौर में एक्सेटर सिटी को 10-1 से हराकर इतिहास रच दिया. यह 1986 (लिवरपूल) के बाद पहली बार है जब किसी शीर्ष स्तर के इंग्लिश क्लब ने किसी टूर्नामेंट के एक मैच में 10 या उससे ज्यादा गोल दागे हैं. वहीं, एफए कप में ऐसा 1960 (टोटेनहम) के बाद पहली बार हुआ है.

स्पोर्ट की लेटेस्ट खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक