शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ‘VB G RAM G’ योजना ग्रामोदय से अभ्युदय तक की भावना है। वहीं उन्होंने इंदिरा गांधी की शादी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस वोटों की लालच में सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से योजना लाती थी।

राजधानी भोपाल में स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को ‘जी राम जी एक्ट’ को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के आतिथ्य में ‘ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश’ अभियान का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मौजूद रहे। राज्य स्तरीय कार्यशाला में सभी प्रदेश संगठन पदाधिकारी भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम: CM डॉ मोहन बोले- योग और सूर्य नमस्कार हमारी सनातन परंपरा, युवा हताशा से नहीं, खुद को आशा से भरे

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ‘VB-G RAM G’ योजना ग्रामोदय से अभ्युदय तक की भावना है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा वोटों की लालच में राजनीति के आधार पर सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से योजना लाती रही है।

ये भी पढ़ें: ‘कहीं और रहने की नौबत आए तो MP में आकर रहेंगे’, किसान सम्मेलन में शामिल हुआ तमिलनाडु का यह शख्स, सीएम डॉ मोहन की पहल को सराहा

गांधी परिवार पर हमला

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी की इंटरकास्ट शादी हुई। गांधी जी के नाम को भुनाते रहे, महात्मा गांधी का मूल परिवार कहां है ? जहां भगवान राम का नाम आता है, कांग्रेस को बुखार आ जाता है। एक तो नकली गांधी ऊपर से राम जी को नहीं मानते और हमसे बात करते है। सीएम ने आगे कहा कि कोर्ट ने जब फैसला कर दिया तब मुस्लिम पक्ष भी हमारे पक्ष में था, लेकिन कांग्रेस कहीं नहीं थी। भूमिपूजन से लेकर अब तक गांधी परिवार का कोई सदस्य राम मंदिर नहीं गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H