कुंदन कुमार/पटना। जहानाबाद से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद और पूर्व मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत में आपा खोते नजर आ रहे हैं और विकास से जुड़े सवालों पर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है।
इस मामले पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाषाई लंपटता दिखाने वाले लोगों को राजद कभी नहीं सुधार सकती। ऐसे लोग धनबल के सहारे राजनीति में आए हैं। नीरज कुमार ने यह भी कहा कि जनता पहले ही ऐसे नेताओं को सबक सिखा चुकी है और इसी वजह से राजद की यह हालत हुई है।

यह है मामला

राजद के सांसद और पूर्व मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत में आपा खोते नजर आ रहे हैं और विकास से जुड़े सवालों पर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।

वीडियो गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। इसमें कुछ ग्रामीण सांसद से क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछते हैं। इस पर सांसद भड़क जाते हैं और भाषा की मर्यादा तोड़ते हुए गाली-गलौज करने लगते हैं। वीडियो में वे यह कहते भी सुने जा रहे हैं कि इस इलाके से यादव समाज के करीब 15 हजार वोट उन्हें मिले हैं, ऐसे में वे काम किसके लिए करें। साथ ही कुछ लोगों का नाम लेकर यह दावा भी करते हैं कि उन्हीं लोगों ने उन्हें वोट दिलवाया था।
बताया जा रहा है कि यह घटना आज की ही है। सांसद खिजरसराय प्रखंड के सरैया गांव के पास एक क्रिकेट टूर्नामेंट समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी ग्रामीणों से बातचीत के दौरान विवाद खड़ा हो गया।
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जनता से उनके लिए जीने-मरने तक का वादा किया था। हालांकि वायरल वीडियो में उनका व्यवहार इन वादों के ठीक उलट नजर आ रहा है, जिससे विपक्ष को राजद पर हमला बोलने का मौका मिल गया है।