9 साल की उम्र में कंठस्थ है भागवत, कौन हैं बाल व्यास विष्णुप्रिया?

मध्य प्रदेश में इन दिनों भागवत कथा मंचों पर एक नया नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.

यह नाम किसी वरिष्ठ संत या सालों से कथा कह रहे अनुभवी कथावाचक का नहीं, बल्कि महज 9 साल की बाल व्यास विष्णुप्रिया का है.

उनकी कथा सुनने के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, हर वर्ग के श्रोता उनकी वाणी में भागवत कथा सुनने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं.

बाल व्यास विष्णुप्रिया का वास्तविक नाम अनुधा चौबे है. उनका जन्म मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में हुआ.

अनुधा ने 7 साल की उम्र से ही शास्त्रों के गूढ़ रहस्यों को समझना शुरू कर दिया था.

वह वर्तमान में इंदौर के एमविन अकैडमी में कक्षा पांचवीं की छात्रा हैं.

इतनी कम उम्र में वह अब तक 27 से अधिक सफल भागवत कथाएं कर चुकी हैं.