Under 19 World Cup : 15 जनवरी से अंडर-19 विश्व कप 2026 का आगाज होने जा रहा है. इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया इस इवेंट के लिए तैयार है. इस पूरे टूर्नामेंट में उस खिलाड़ी पर पूरी दुनिया की नजर होगी, जिसने 2025 से लेकर अब तक रनों का अंबार लगाया है, वो भी तूफानी अंदाज में. अब ये खिलाड़ी जब 50-50 ओवर वाले इस विश्व कप में उतरेगा, तो उसके निशाने पर सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहने वाला है. जिस अंदाज में यह खिलाड़ी खेलता है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूटने के पूरे चांस हैं. जिस खिलाड़ी की यहां बात हो रही है, वो कोई और नहीं, खूंखार ओपनर वैभव सूर्यवंशी हैं.
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव सूर्यवंशी मौजूदा भारतीय अंडर-19 टीम के विस्फोटक ओपनर हैं और पहली गेंद से छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये रिकॉर्ड, जो वैभव की सुनामी में उड़ सकता है.

टीम इंडिया का पहला मैच कब?
बाएं हाथ के घातक ओपनर वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में जादू दिखाने के लिए तैयार हैं. इस विश्व कप का आगाज 15 जनवरी से होने जा रहा है. टीम इंडिया 15 जनवरी को अपना पहला मैच खेलेगी. उसके सामने यूएसए की टीम होगी. दूसरा मैच बांग्लादेश से और तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. वैभव का रिकॉर्ड रहा है कि वो जहां-जहां खेले, वहां-वहां शतक ठोके और छक्कों की बारिश की. अब उनके निशाने पर अंडर-19 विश्व कप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा, जो एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने से जुड़ा है.
आखिर क्या है ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड?
अंडर-19 विश्व कप के एक सीजन में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड डेवाल्ड ब्रेविस के नाम है, जिन्होंने 2022 में कुल 18 छक्के ठोके थे. अब वैभव सूर्यवंशी इस रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे.
जहां-जहां गए, वहां-वहां ठोका शतक
वैभव कितने घातक ओपनर हैं, ये वो 2025 में साबित कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने आईपीएल 2025 में शतक ठोका, फिर इंग्लैंड में यूथ वनडे में सेंचुरी मारी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए तो वहां यूथ टेस्ट में शतक लगाया. वैभव के शतकों का कारवां यहीं नहीं रुका. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाने के बाद उन्होंने इंडिया ए के लिए भी शतक ठोका. फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में खेले और वहां भी शतक जड़ा. इसके बाद वो अंडर-19 एशिया कप में गए, जहां छक्कों की बारिश की. फिर विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए 190 रनों की पारी खेली. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे में भी शतक ठोका. अब बारी अंडर-19 विश्व कप की है.
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर. एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


