पश्चिम बर्दवान जिले के सालानपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए एक बांग्लादेशी महिला को भारतीय नागरिक बनाने की सुनियोजित साज़िश रची गई. पूरा मामला उस समय उजागर हुआ, जब पासपोर्ट सत्यापन के दौरान दस्तावेज़ों में गंभीर गड़बड़ियां पाई गईं. पुलिस जांच में सामने आया कि ‘कोली’ नाम की बांग्लादेशी महिला को ‘मायना सेन’ के नाम से भारतीय नागरिक साबित करने की कोशिश की जा रही थी. इसके लिए पहले फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया गया, फिर उसी आधार पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड जैसे अहम दस्तावेज तैयार कराए गए. बाद में इन्हीं दस्तावेज़ों के सहारे पासपोर्ट के लिए आवेदन किया गया.

जब पुलिस पासपोर्ट आवेदन में दर्ज पते पर सत्यापन के लिए पहुंची, तो वहां मायना सेन मौजूद नहीं मिली. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि जिन लोगों को महिला के माता-पिता बताया गया है, उनका उससे कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू की.

पश्चिम बर्दवान के सालानपुर थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज़ों से बांग्लादेशी महिला को भारतीय नागरिक बनाने की साज़िश का खुलासा हुआ है. पासपोर्ट सत्यापन में गड़बड़ी सामने आने पर पुलिस ने देंदुआ निवासी छोटन सेन को गिरफ्तार किया. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी छोटन सेन ने अपने चाचा उत्पल सेन और चाची शुभंकारी सेन को महिला का माता-पिता दिखाकर दस्तावेज तैयार करवाए थे. पुलिस ने जब इस बारे में उत्पल सेन से पूछताछ की तो उन्होंने साफ कहा कि उनकी कोई बेटी नहीं है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी छोटन सेन ने स्वीकार किया कि मायना सेन उसकी पत्नी नहीं है. उसने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात कोली से हुई थी, जो बांग्लादेश की नागरिक है और अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. जांच में खुलासा हुआ कि महिला लंबे समय तक कुल्टी के रेड लाइट एरिया में फर्जी पहचान के साथ रह रही थी. पुलिस का मानना है कि पहचान उजागर होने के डर से वह बांग्लादेश लौटने की तैयारी में थी, इसी कारण जल्दबाज़ी में पासपोर्ट बनवाने की कोशिश की गई.

पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला भारतीय नागरिकता हासिल करने के इरादे से रची गई साज़िश का हिस्सा है. आरोपी छोटन सेन के खिलाफ अवैध घुसपैठ में मदद, जालसाज़ी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज़ों के दुरुपयोग की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उसे आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m