कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मदनमहल थाना पुलिस ने ओडिशा से गांजे की खेप लेकर शहर पहुंची एक युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रॉली बैग में 12 किलो गांजा छिपाकर लाए थे।
READ MORE: नर्मदापुरम से पिपरिया जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी: 11 से ज्यादा यात्री घायल, कांच तोड़कर निकालना पड़ा बाहर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवती खुशी कौर और युवक अभिषेक सोनकर ओडिशा से गांजा की यह बड़ी खेप लेकर जबलपुर पहुंचे थे। दोनों मदनमहल अंडर ब्रिज के पास से गुजर रहे थे, तभी पुलिस की नजर उन पर पड़ी। संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली। ट्रॉली बैग से 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे पहले भी कई बार ओडिशा से गांजा की तस्करी कर चुके हैं। यह खेप जबलपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए लाई गई थी।
READ MORE: ग्वालियर निर्माणाधीन हेरिटेज गेट दीवार गिरने का मामला: जांच रिपोर्ट में लापरवाही उजागर, इंजीनियर-कंस्ट्रक्शन मैनेजर पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मदनमहल थाना पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गांजा की यह खेप कहां से खरीदी गई, आगे किस-किस को सप्लाई करने वाली थी और तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


