भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों के अभिभावकों से साइबर ठगी का मामला सामने आया हैं। खुद को बोर्ड से संबंधित बताकर ठग परीक्षार्थियों को पास कराने के नाम पर धनराशि मांगी जा रही है। वहीं राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
एमपी में राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों के अभिभावकों से धोखाधड़ी की जा रही है। मामला सामने आने के बाद राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2671066 जारी किया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि जिन नामों से फोन कॉल किए जा रहे हैं, उस नाम का कोई भी व्यक्ति राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड में कार्यरत नहीं है। इस तरह से किसी को पास कराना पूर्णतः असंभव है।
ये भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम: CM डॉ मोहन बोले- योग और सूर्य नमस्कार हमारी सनातन परंपरा, युवा हताशा से नहीं, खुद को आशा से भरे
छात्रों-अभिभावकों से की ये अपील
बोर्ड ने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों का परिणाम केवल उत्तर पुस्तिकाओं में लिखे गए उत्तरों के मूल्यांकन के आधार पर ही घोषित किया जाता है। वहीं राज्य ओपन स्कूल बोर्ड की ओर से ऐसे साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपील है कि वे इस तरह के किसी भी प्रलोभन में न आएं, खुद और अपने बच्चों को साइबर ठगी से सुरक्षित रखें। किसी भी तरह की जानकारी, शिकायत और सत्यापन के लिए बोर्ड की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


