मकर संक्रांति पर एकादशी का साया, क्या खिचड़ी कर सकते हैं दान?

इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का महापर्व मनाया जाएगा, लेकिन इसी दिन षटतिला एकादशी भी पड़ रही है.

मकर संक्रांति पर खिचड़ी दान करने की सदियों पुरानी परंपरा है, वहीं एकादशी के दिन चावल का स्पर्श और दान वर्जित माना जाता है.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बार खिचड़ी दान करना वर्जित होगा? आइए जानते हैं

एकादशी पर अन्न, खासकर चावल का दान वर्जित है, इसलिए 14 जनवरी को चावल वाली कच्ची खिचड़ी का दान करने से बचना चाहिए.

चावल की खिचड़ी का दान इस दिन न करके, तिल और अन्य वस्तुओं का दान करना ही धार्मिक दृष्टि से सही माना गया है.