सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। बालोद जिले में देश के पहले नेशनल रोवर्स–रेंजर्स जंबूरी में टेम्पररी टॉयलेट निर्माण को लेकर सामने आए कथित भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहले ही सवाल उठा चुकी है और अब खुद सत्तापक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं।

विजय जांगिड़ ने बिना नाम लिए रायपुर सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का जिक्र करते हुए कहा कि जब भाजपा के सांसद भी इस मामले पर प्रश्न उठा रहे हैं, तो यह स्पष्ट है कि मामला गंभीर है। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा खर्च हुआ है, ऐसे में इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

गरियाबंद में अश्लील डांस का मामला

गरियाबंद जिले में सामने आए अश्लील डांस के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय जांगिड़ ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गलत संदेश देती हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे मामलों में मौजूदा जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में यह एक नजीर बन सके और दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पूछे गए सवाल पर विजय जांगिड़ ने कहा कि पार्टी इस विषय पर गंभीर है और उचित समय पर नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने संकेत दिए कि संगठनात्मक स्तर पर प्रक्रिया जारी है।

‘वीबी-जी राम जी’ योजना और मनरेगा का मुद्दा

कांग्रेस के 45 दिवसीय ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान को लेकर विजय जांगिड़ ने भाजपा सरकार पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘राम जी’ के नाम पर कोई अलग योजना नहीं है। सरकार जिस योजना का प्रचार कर रही है, उसका वास्तविक नाम ‘विकसित भारत गारंटी ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका मिशन’ है।

विजय जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस की स्पष्ट मांग है कि ग्रामीण रोजगार कानून मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाए और ग्रामीणों को 100 दिन की रोजगार गारंटी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धार्मिक नामों का सहारा लेकर जनता को गुमराह कर रही है, जबकि असली मुद्दा रोजगार और आजीविका का है।

कांग्रेस सह प्रभारी ने कहा कि पार्टी इन सभी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठाती रहेगी और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H