अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक चौंकाने वाली घटना घटी, यहां ईरानी प्रदर्शनकारियों को सपोर्ट देने के लिए जमा भीड़ में एक शख्स ने ट्रक घुसा दिया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. तेज रफ्तार ट्रक ने प्रदर्शन स्थल पर अचानक हमला कर दिया, जिसके बाद कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा किया. हालांकि, इस दौरान किसी व्यक्ति को गंभीर चोट लगी या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. यह घटना लॉस एंजेलिस के वेस्टवुड इलाके में विलशायर फेडरल बिल्डिंग के ठीक बाहर हुई. यहां ईरानी शासन के खिलाफ हो रहे एक प्रदर्शन के दौरान यू-हॉल ट्रक भीड़ में घुस गया, जिससे दो लोगों को घायल होने की खबर है.

कहा हुई घटना ?

सीबीएस न्यूज के मुताबिक, इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए थे, जिसकी शुरुआत स्थानीय समायनुसार दोपहर दो बजे तय थी. इस घटना में शामिल ट्रक पर ईरान के इतिहास से जुड़ा एक राजनीतिक संदेश भी लिखा हुआ था. ट्रक के किनारे पर लिखा था- No Regime. ट्रक पर लिखा था कि अमेरिका 1953 को मत दोहराओ, नो मुल्ला. दरअसल 1953 में ईरान के तत्कालीन प्रधानमंत्री को अपदस्थ कर शाह को दोबारा सत्ता में बैठाने वाले अमेरिका समर्थित तख्तापलट की ओर इशारा किया जाता है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बाद में पुलिस ने यू-हॉल ट्रक से एक व्यक्ति को बाहर निकाला और मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया. जब पुलिस उसे वहां से ले जा रही थी, तब कई प्रदर्शनकारियों ने उस पर हमला करने की कोशिश की, कुछ ने झंडों के डंडों से भी वार करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रक का विंडशील्ड पूरी तरह टूटा हुआ दिखाई दे रहा है और सड़क पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे. वाहन से जुड़ा ट्रेलर खाली नजर आ रहा है, उसका पिछला दरवाजा खुला हुआ था जबकि पुलिस ट्रेलर के भीतर मौजूद सामान और आसपास के इलाके की जांच कर रही थी.

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइवर ने जानबूझकर भीड़ को रौंदा था या नहीं. बता दें कि यह रैली ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में आयोजित की गई थी, जिनके बारे में अमेरिका स्थित कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंसक दमन के दौरान अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m