CG News : सुप्रिया पांडेय, रायपुर. राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी (National Rover-Ranger Jamboree) भारी विवादों और बड़े भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर हुआ है. सियासी गलियारों से लेकर आम जनता में आरोपों की चर्चा तेज है. जंबूरी में टेंपरेरी टॉयलेट निर्माण में गड़बड़ी के आरोपों को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने जिन मुद्दों को उठाया, वह सभी सही साबित हो रहे हैं. उन्हें लगता है कि जिम्मेदार अथॉरिटी एक्शन लेगी. बिना टेंडर के काम हो रहा है, यह बेहद दुर्भाग्यजनक है.

चूहे खा गए 12 करोड़ का धान, सरकार पर बृजमोहन का तंज

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कवर्धा और महासमुंद के धान खरीदी केंद्रों से चूहे द्वारा 12 करोड़ धान खा जाने को लेकर तंज कसा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार चूहों के इलाज के लिए बिल्ली की व्यवस्था करेगी.

कांग्रेस पर बृजमोहन का हमला 

कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. वीबी जी राम जी से लोगों को रोजगार मिलेगा. बृजमोहने ने बताया कि योजना के तहत पहले 100 दिन काम मिलते थे, अब 125 दिन काम मिलेगा. इससे जनता को फायदा होगा.

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर की सुविधा जल्द होगी शुरू

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर की सुविधा पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार का काम ही यही है कि वह जनता की समस्या का समाधान करें. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर से लोगों को सुविधा मिलेगी. जनता की समस्या सुनना, उसका निराकरण करना सरकार का काम है.