शशांक द्विवेदी, खजुराहो। पर्यटन नगरी खजुराहो के खर्रोही में 17 एकड़ में विरासत वन डेवलप किया जा रहा है। यह हरियाली के साथ-साथ बच्चों के लिए प्रकृति, पर्यावरण और विरासत को समझने का जीवंत केंद्र बनेगा। विरासत वन को इस तरह विकसित किया गया है, जहां बच्चे घूमते-घूमते जंगल के बारे में खुद सीख सकेंगे। 

भोपाल गौशाला में मृत गोवंश का मामला: संस्कृति मंत्री बोले- ये विधर्मी लोग है, इन में मानवता खत्म हो चुकी है…  कार्रवाई ऐसी होगी जो मिसाल बनेगी 

विरासत वन में एक नए तरह का एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। जहां पेड़ों और प्रमुख स्थलों पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही संबंधित वेबसाइट खुलेगी और बच्चे उस पेड़, पौधे या जीव-जंतु की पूरी जानकारी डिजिटल रूप में जान सकेंगे। जंगल के जानवरों की जीवित मूर्तियों को स्थापित किया जायेगा, जिन्हें बंगाल से आये हुए कलाकारों द्वारा फाइनल टच दिया जा रहा है… जिसका लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका है।

राजधानी में चार दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर: सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए कब-कब रहेगा हॉलिडे

विरासत वन, वन विभाग द्वारा खजुराहो क्षेत्र में एक समय के बंजर भू-भाग को हरित स्वरूप दिया गया है। विरासत वन में 200 से अधिक प्रजातियों के 25 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं।
यहां नवग्रह वन, नक्षत्र वन, सप्तऋषि वन, लक्ष्मी वन, औषधीय वन और जैव विविधता वन जैसे विषयगत वन विकसित किए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H