लखनऊ। सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश AI और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोविड के दौरान सभी जनपदों में हमने ICU बेड बढ़ाए। आज हमारे पास सभी प्रकार की सुविधाएं हर जनपद में मौजूद हैं। पहले राज्य के 38 जिलों में इंसेफ्लाइटिस से मौतें होती थी। हर साल 1200 से 1500 बच्चें की मौत इंसेफेलाइटिस से होती आज उसी प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौत जीरो है।

हमारे पास सभी प्रकार की सुविधाएं

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, नीति जब नवाचार से संचालित होती है और शासन जब विश्वास पर आधारित होता है, तभी विकास समावेशी बनता है और भविष्य सुरक्षित होता है। देश में पहली बार होने वाले ग्लोबल AI Impact Summit के अंतर्गत ‘उत्तर प्रदेश AI और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन’ का आज लखनऊ में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।

READ MORE: मकर संक्रांति पर सार्वजनिक अवकाश, अब 14 नहीं 15 जनवरी को रहेगी छुट्टी, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

सीएम योगी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। पूर्ण विश्वास है कि यह सम्मेलन व्यावहारिक समाधानों की दिशा में, प्रभावी पायलट परियोजनाओं एवं स्पष्ट समयबद्ध कार्ययोजना का मार्ग प्रशस्त करने में सफल होगा। आयोजन के प्रति मंगलमय शुभकामनाएं।