कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों का आतंक का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने आतंक मचाते हुए घर के बाहर और सड़क किनारे खड़ी एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के कांच तोड़े दिए। बाइक सवार बदमाशों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र की है। गाड़ी मालिकों ने जब कांच टूटे देखे तो इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
READ MORE: भोपाल गौशाला में मृत गोवंश का मामला: संस्कृति मंत्री बोले- ये विधर्मी लोग है, इन में मानवता खत्म हो चुकी है… कार्रवाई ऐसी होगी जो मिसाल बनेगी
दअरसल ग्वालियर थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने देर रात 01 बजे रामटापुरा से लेकर सेवा नगर तक सेवा नगर से किला गेट तक आतंक मचाया। इन रास्तों पर जितनी भी कार या कोई भी गाड़ी सड़क के किनारे या घर के बाहर खड़ी मिले उनके डंडे से कांच तोड़ते हुए चलते चले गए। जब सुबह लोगों ने गाड़ियों के कांच टूटे देखे तो रमटापुरा में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की यहां हरकत कैद हो गई जिसमें बदमाश सड़क पर डंडा लेकर दौड़ते और एक घर के बाहर खड़ी लोडिंग गाड़ी के कांच तोड़ते हुए कैद हो गए।
READ MORE: MP में बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी: संबंधित अधिकारी बताकर Call कर रहे साइबर ठग, शिकायत के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
बदमाशों ने पूरे रास्ते में एक दर्जन से अधिक खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की हैं। इस घटना की शिकायत गाड़ी मालिकों ने थाने पहुंचकर पुलिस से की और सीसीटीवी कैमरे थमाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। अभी पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने ऐसा क्यों किया यह नही बताया हैं। पुलिस ने गाड़ी मालिकों की शिकायत पर चारों लोगों में खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर आंगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


