K Annamalai Challenge To Raj Thackeray: बीएमसी (BMC) समेत महाराष्ट्र के सभी 29 नगर निकायों में चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा। चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और बीजेपी नेता के अन्नामलाई के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। एमएनएस प्रमुख ने अन्नामलाई को ‘रसमलाई’ बताते हुए पैर काटने की धमकी दी थी। मनसे की धमकी पर बीजेपी नेता अन्नामलाई ने राज ठाकरे को चुनौती दी है। अन्नामलाई ने कहा कि मैं मुंबई आ रहा हूं। अगर आपमें हिम्मत है तो मेरे पैर काटिए।

बीजेपी नेता के अन्नामलाई ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे द्वारा उन्हें दी गई धमकियों का करारा जवाब देते हुए कहा है कि वे मुंबई जरूर आएंगे और हिम्मत है तो उनके पैर काटकर दिखाएं। चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए अन्नामलाई ने सवाल किया कि उन्हें धमकाने वाले आदित्य ठाकरे या राज ठाकरे कौन होते हैं। उन्होंने गर्व से खुद को एक किसान का बेटा बताया और कहा कि वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व प्रमुख ने कहा कि बॉम्बे महाराष्ट्र का शहर नहीं है. यह एक इंटरनेशनल शहर है। इसपर राज ठाकरे ने अन्नामलाई पर ‘रसमलाई’ वाला तंज कसा था। इसके बाद कुछ एमएनएस समर्थकों ने अन्नामलाई के मुंबई आने पर उनके पैर काटने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि बॉम्बे महाराष्ट्र का शहर नहीं है और मुंबई और महाराष्ट्र के बीच कोई संबंध नहीं है। वह कौन है? और तुम्हारा मुंबई से क्या लेना-देना है, और तुम यहां क्यों आए? इसीलिए बालासाहेब ने कहा था ‘हटाओ लुंगी बजाओ पुंगी’।

संजय राउत ने भी कहा- कीड़ा

वहीं शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने उन्हें कीड़ा बताया है। संजय राउत ने कहा कि खुद को शिवसेना कहने वाले एकनाथ शिंदे इस पर क्या रुख लेंगे? फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री मराठी मानुष का नमक खाते हैं और मुंबई में ऐसे लोगों को बुलाकर माहौल खराब कर रहे हैं। अन्नामलाई पर राउत ने कहा कि उसकी औकात क्या है? वह हमें धमकी देता है, अपने राज्य में उसे कोई पूछता भी नहीं.ये भाजपा ने हमारे ऊपर छोड़े हुए कीड़े (मुंगड़े) हैं।

अन्नामलाई ने राज ठाकरे को बताया अज्ञानी

के. अन्नामलाई ने राज ठाकरे और उनके समर्थकों के बयानों को पूरी तरह अज्ञानता से भरा बताया। उन्होंने तर्क दिया कि अगर वे कामराज को भारत का महान नेता कहते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि वे तमिल नहीं रहे। इसी तरह, मुंबई को विश्व स्तरीय शहर बताने का मतलब यह नहीं है कि वे मराठियों के योगदान को नकार रहे हैं। अन्नामलाई ने कहा कि सिर्फ उन्हें गाली देने के लिए सभाएं आयोजित की जा रही हैं, जो उनकी बढ़ती अहमियत को दर्शाता है।

राज ठाकरे का अडानी पर निशाना और बीजेपी का जवाब

विवाद केवल अन्नामलाई तक सीमित नहीं रहा। राज ठाकरे ने एक नक्शा दिखाकर आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में केवल बिजनेसमैन गौतम अडानी ही अमीर हुए हैं। इस पर मुंबई बीजेपी प्रमुख अमित साटम ने पलटवार करते हुए राज ठाकरे और अडानी की एक पुरानी फोटो साझा की। साटम ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए राज ठाकरे के रुख को ‘शर्म और पाखंड की पराकाष्ठा’ करार दिया। बीजेपी का तर्क है कि एक तरफ राज ठाकरे अडानी से मिलते हैं और दूसरी तरफ उन पर आरोप लगा रहे हैं।

राज ठाकरे ने हिंदी और यूपी-बिहार पर हमला किया

बीएमसी चुनावों को मराठी आदमी का आखिरी चुनाव बताते हुए राज ठाकरे ने कहा कि अगर आप आज यह मौका चूक गए, तो आपका अस्तित्व खत्म हो जाएगा। मराठी और महाराष्ट्र के लिए एकजुट हों। आज यह संकट आपके दरवाजे पर आ गया है… यह मराठी आदमी का आखिरी चुनाव है… अगर आप आज यह मौका चूक गए, तो आपका अस्तित्व खत्म हो जाएगा। मराठी और महाराष्ट्र के लिए एकजुट हों। मुंबई इतने सारे लोगों के बलिदानों से हासिल हुई है… हम उन्हें क्या कहेंगे?… सुबह 6 बजे नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) चुनाव के दिन तैयार रहें… सतर्क रहें, सावधान रहें, लापरवाही न करें… अगर कोई दोबारा वोट डालने आए, तो उसे बाहर निकाल दें।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m