रायपुर। देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका निर्णायक होगी। नीति निर्माण से लेकर वित्तीय पारदर्शिता, सुशासन और आर्थिक स्थिरता तक सीए प्रोफेशन राष्ट्र निर्माण की मजबूत रीढ़ है। यह बात सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता, भारत सरकार की पूर्व विदेश राज्य मंत्री एवं पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी ने कही, जब वे रविवार को होटल बेबीलॉन कैपिटल, वीआईपी चौक, रायपुर में आयोजित महिला नेटवर्किंग कॉन्क्लेव INARA 2026 को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं।

बता दें कि यह आयोजन Women & Young Members Excellence Committee (WYMEC), ICAI के तत्वावधान में ICAI रायपुर शाखा द्वारा किया गया, जिसमें देश-प्रदेश से 250 से अधिक महिला एवं युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया।

अपने संबोधन में मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बदलते आर्थिक और वैश्विक परिदृश्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जिम्मेदारी केवल लेखा और ऑडिट तक सीमित नहीं रही है। आज सीए नीति सलाह, वित्तीय नियोजन, कॉरपोरेट गवर्नेंस और आर्थिक सुधारों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से आह्वान किया कि वे आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व की भूमिकाओं में आगे आएँ और अपने ज्ञान व अनुभव को समाज तथा राष्ट्र के हित में उपयोग करें।

उन्होंने कहा कि INARA जैसे मंच महिला पेशेवरों को नेटवर्किंग, निर्णय क्षमता और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे देश की आर्थिक संरचना को मजबूती मिलती है।

कॉन्क्लेव की गेस्ट ऑफ ऑनर हरियाणा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल (IRS) ने कहा कि महिलाओं की वित्तीय आत्मनिर्भरता सामाजिक बदलाव की सबसे सशक्त आधारशिला है। उन्होंने कहा कि ICAI द्वारा आयोजित यह महिला नेटवर्किंग कॉन्क्लेव भर्ती, वर्क फ्रॉम होम के अवसर, उद्यमिता और उद्योग जगत से सीधा जुड़ाव प्रदान कर महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को व्यावहारिक और लचीले करियर विकल्प उपलब्ध कराता है।

कार्यक्रम का नेतृत्व CA विकास गोलछा (चेयरमैन, ICAI रायपुर शाखा), CA शीतल काला (चेयरपर्सन, WYMEC), CA रवि जैन (सेक्रेटरी) एवं CA स्वाति मालू (प्रोग्राम कन्वीनर) द्वारा किया गया। इस अवसर पर CA प्रीति सावला (चेयरमैन, WYMEC, ICAI), CA रवि कुमार पटवा (वाइस-चेयरमैन, WYMEC) एवं CA पंकज शाह (प्रोग्राम डायरेक्टर) की विशेष उपस्थिति रही।

रायपुर शाखा की ओर से CA रश्मि वर्मा (वाइस-चेयरपर्सन), CA संस्कार अग्रवाल (ट्रेज़रर), CA ऋषिकेश यादव (CICASA चेयरमैन) एवं CA आयुषी गर्ग (MCS एवं OTC चेयरपर्सन) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

INARA 2026 का मुख्य फोकस प्रोफेशनल नेटवर्किंग, प्लेसमेंट सपोर्ट, स्टार्ट-अप अवसर, उद्योग एवं बैंकिंग कनेक्ट और लचीले करियर विकल्पों पर केंद्रित रहा। यह कॉन्क्लेव महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को रिक्रूटर्स, उद्योग जगत, बैंकों, स्टार्ट-अप्स एवं नीति-निर्माताओं से सीधे जोड़ने वाला एक प्रभावी मंच साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान CA शिवम पालन (TEDx स्पीकर एवं को-फाउंडर, CA Monk) ने “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए वर्क फ्रॉम होम अवसर” विषय पर विशेष सत्र लिया, जिसमें आधुनिक कार्यशैली और टिकाऊ करियर मॉडल पर व्यावहारिक जानकारी दी गई।

इसके अलावा “Women 360° – Leadership, Law, Luxury & Numbers” विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में प्रिया जैन, आकांक्षा बजाज, शुभिका जैन और रिद्धि जैन ने नेतृत्व, कानून, लक्ज़री ब्रांड्स और वित्तीय प्रबंधन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।

इस आयोजन को VouchrIt, Motwani Finserve, Computax, Choice Group, HDFC Limited, Laxmi Mahila Bank, RERA छत्तीसगढ़, RAAS Luxury सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग मिला। श्रीराम ज्वेलर्स सहित सभी प्रायोजकों का योगदान महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए वास्तविक करियर और व्यावसायिक अवसर सृजित करने की ICAI की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H