13 January History : यूं तो हर दिन कुछ न कुछ घटित होता है, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो इतिहास के पन्नों में जुड़ जाती है. 13 तारीख का इतिहास कई माइनों में खास है. विशेषतौर पर महात्मा गांधी और संचार के अविष्कार के संदर्भ में यह तारीख खास है. आज ही दिन पहली बार रेडियो का प्रसारण हुआ था. वहीं फादर ऑफ नेशन यानी महात्मा गांधी ने अपने जीवन के आखिरी आमरण अनशन की शुरूआत की थी. इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हैं, जिन्हें आप नीचे स्क्रोल कर पढ़ सकते हैं.

1709- मुगल शासक बहादुर शाह प्रथम ने अपने तीसरे भाई कमबख्श को हैदराबाद में हराया.
1818- उदयपुर के राणा ने मेवाड के संरक्षण के लिये ब्रिटेन से समझौता किया.
1889- असम के युवाओं ने अपनी साहित्यिक पत्रिका ‘जोनाकी’ का प्रकाशन शुरू किया.
1910 – न्यूयॉर्क में दुनिया का पहला सार्वजनिक रेडियो का प्रसारण हुआ था.
1915- इटली के आवेजानो शहर में आये विनाशकारी भूकंप से 30 हजार लोगों की मौत.
1948- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आमरण अनशन शुरू किया.
1949 – भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का जन्म हुआ.
1963- सैन्य विद्रोह में टोगो गणराज्य के राष्ट्रपति स्यलवानुस ओलयम्पिओ की हत्या.
1995 – बेलारूस नाटो का 24वां सदस्य देश बना.
2004- ब्रिटेन के सबसे कुख्यात सीरियल किलर डाक्टर हेराल्ड शिपमैन को जेल में मृत पाया गया.
2005- ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर के बेटे मार्क थैचर को विक्टोरिअल गुएना में विद्रोह भड़काने के आरोप में दोषी पाया गया.
2010- अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण जर्मनी की अर्थव्यवस्था में साल 2009 के दौरान 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है.
2012- इटली के समुद्र तट पर एक यात्री जहाज कोस्टा कॉनकार्डिया डूब गया, 4232 यात्री और चालक दल में से 15 लोगों की मौत हो गयी और कुछ लोग अभी भी लापता हैं.
1976- भारत के प्रसिद्ध तबला वादक अहमद जान थिरकवा का निधन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


