Rajasthan News: एएनटीएफ ने एक साथ चार जिलों में मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसा है। टीमों ने जालोर, उदयपुर, कोटा और सांचोर के इलाकों में एक साथ कार्रवाई कर ढाई करोड़ रुपए कीमत का मादक पदार्थ और लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं। एएनटीएफ आईजी विकास कुमार ने बताया कि एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। टीमों ने करीब 1400 किलोग्राम डोडा पोस्त, 2 लग्जरी गाड़ियां, 600 ग्राम अफीम सहित कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।

ताकत की दवा के नाम पर बांट रहे थे मौत
एएनटीएफ टीम को सूचना मिली कि कोटा में कोचिंग सेंटरो के आसपास पार्कों में बैठे कुछ तस्कर स्मैक की पुड़िया बनाकर कोचिंग छात्रों को बेचते हैं। एएनटीएफ की टीम ने कई दिनों तक पार्कों में बैठकर वहां आने जाने वाले पर नजर जमाए रखी। इस दौरान दो लड़के कोचिंगों के लंच और छुट्टी के समय ही आते थे। इनमें से एक लड़का सिर्फ पैसे लेता और दूसरा लड़का सामान देता था। टीम ने दो को दबोच लिया। आरोपियों ने पहले तो ताकत का पाउडर होना बताया और खुद के लिए उपयोग करना बताया। बाद में पुलिस के साथ कार्रवाई कर 132.05 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर की।
आरोपी भरत के विरुद्ध पांच मामले पूर्व से भी दर्ज हैं।
चित्तौड़गढ़ः 100 किमी तक चली तस्कर के साथ लुकाछिपी
मध्य प्रदेश के जावद इलाके से लगातार तस्करी होकर नशीले पदार्थ राजस्थान भेजने की सूचना पर एएनटीफ टीम ने जावद में अपने खास मुखबिर तैयार किए। सूचना मिली कि बाड़मेर के एक कुख्यात तस्कर के द्वारा स्कॉर्पियो में बड़ी मात्रा में माल भराया जा रहा है और देर रात रवाना होंगे। सूचना पर टीमें निम्बाहेड़ा पहुंच कर संदिग्ध वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछे आते देख आरोपियों वाहन की तेज रफ्तार बढ़ा दी। बाद में आरोपियों को डुंडीया गांव के पास से दबोच लिया। तस्करों से 73 लाख रुपए कीमत का 486 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया।
जालोर-राजसमंदः वाहन के टायर फोड़कर तस्कर तबोचे
पूर्व में पकड़े गए तस्करों से खुलासा हुआ कि राजसमंद इलाके की दिवेर घाटी को सुरक्षित समझकर लम्बे समय से कुख्यात तस्करों के द्वारा इस मार्ग का इस्तेमाल मध्य प्रदेश से मारवाड़ की तरफ नशा तस्करी के लिए किया जा रहा है। इस सूचना पर टीम ने घाटी के शुरू में स्थित एक होटल के वेटर को मुखबिर के रूप में विकसित किया। उसकी सूचना पर टीम ने सात-आठ किमी दूर तक पीछा कर तस्करों का वाहन रोक लिया। इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गाड़ी से इनसे 67 लाख रुपए कीमत का 447 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया।
उदयपुरः तस्करों का बड़ा गोदाम किया ध्वस्त
एएनटीएफ को सूचना मिली कि उदयपुर राजसमंद सड़क पर किसी ढाबे पर तस्करों ने अपना गोदाम बना रखा है। इस सूचना पर टीम ने आरव रेस्टोरेंट पर दबिश देने के लिए बोगस ग्राहक भेजा। सूचना सही पाए जाने पर टीम ने दबिश दी तो वहां एक तहखाने में 10-10 ग्राम की पचास से ज्यादा डिबिया अफीम से भरी मिली। साथ ही 250-250 ग्राम की डोडा चूरा की ढेर सारी पोटलियां बरामद हुईं। मादक पदार्थ की कीमत करीब 65 लाख है। टीम ने तस्कर उदयलाल निवासी भींडर उदयपुर और शंकरलाल निवासी देलवाडा राजसमंद को दबोच लिया।
पढ़ें ये खबरें
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड

