इमरान खान, खंडवा। खंडवा जिले का किल्लौद के 7 गांवों के लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि इंदौर जैसी घटना का क्या अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से किल्लौद ब्लॉक के लोग फ्लोराइड की ज्यादा मात्रा वाला पानी पीनी को मजबूर है। लेकिन कोई सुनवाई हो रही है। अधिकारी मौके पर जाकर बस हैंडपंप पंप और ट्यूबवेल में लाल निशान लगा दिए। ना कोई डॉक्टरों की जांच हुई, ना अच्छे पानी की कोई व्यवस्था की गई है।
खंडवा में इंदौर जैसी घटना का इंतजार किया जा रहा है! दरअसल, किल्लौद के 7 गांवों के ग्रामीण फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए मजबूर है। इसे लेकर जब स्थानीय विधायक नारायण पटेल से मीडिया ने सवाल किया तो बिना जवाब दिए वह चले गए। पहले उन्हें मीडिया से अच्छे से सभी सवालों के जवाब दिए। लेकिन जब उनसे किल्लौद में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा वाले पानी पर सवाल किया तो वह जवाब से बचते हुए नजर आए। बिना कोई जवाब दिए विधायक जी वह से चले गए। मीडियाकर्मी सवाल पूछते रहे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला मानो जैसे उन्हें इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली हो।
ये भी पढ़ें: खंडवा में पीने के पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा: लीवर इंफेक्शन-हाथ न मुड़ना समेत दांत पीले होने का आरोप, PHE ने हैंडपंप-बोरवेल पर लाल निशान लगाकर लोगों से की ये अपील
आपको बता दें कि किल्लौद ब्लॉक के 7 गांवों में पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से ग्रामीण फ्लोरोसिस समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के कई गांवों में फ्लोराइड के कारण लोगों को कम दिखना, दांत गिरना, बाल सफेद होना व जोड़ों में दर्द रहना आदि कई तरह की बीमारियां जकड़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जांच के दौरान अधिकांश गांवों में फ्लोराइड 2.0 से 5.0 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) की मात्रा पानी में मौजूद है।
ये भी पढ़ें: दूषित पानी से मौत का मामला: भाजपा सांसद का शर्मनाक बयान, जनता से सरकार के भरोसे न बैठने की अपील
हाल ही में इंदौर में हुई घटना के बाद नेता पीड़ित परिवार के पास मातम मनाने पहुंच रहे है, लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या नेता मातम मनाने के लिए है ? वक्त से पहले क्या कार्रवाई कर व्यवस्थाओं को सुधार नहीं जा सकता है ? जिम्मेदार क्यों सवालों पर चुप्पी साध लेते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


