अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के नगर थाना सासाराम क्षेत्र अंतर्गत शंकर कॉलेज तकिया मैदान के समीप बीती रात अपराध की योजना बनाते एक अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि इस क्रम में अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधकर्मी भागने में सफल रहे, जिनकी पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।
अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी फरार
घटना को लेकर सोमवार को सासाराम नगर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि रविवार की रात नगर थाने को सूचना मिली कि शंकर कॉलेज तकिया स्थित मैदान में कुछ अज्ञात अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे है। सूचना का सत्यापन कर जब वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तो सभी अपराधकर्मी पुलिस को देखकर भागने लगे। लेकिन इस क्रम में एक अपराधी को पुलिस ने बलपूर्वक पकड़ लिया और दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
हथियार व काफी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी गोविन्दा सोनकर उर्फ बबुआ खटिक के पास से दो देशी कट्टा, आठ एमएम का तीन जिंदा करतुस, पिस्टल के एक लोडेड मैगजीन में 09 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल एवं एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया है। इसके अलावा नशे की हालत में गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। डीएसपी ने यह भी बताया कि भागे हुए दोनों अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


