अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले से एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बीते चार दिनों से लापता युवक का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक कुएं से बरामद हुआ। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना दिनारा थाना क्षेत्र के भलुनी पुल के समीप की बताई जाती है, जबकि मृतक की पहचान सूर्यपूरा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी राजेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार सिंह के रूप में हुई है।
बर्थडे पार्टी के लिए घर से निकला
घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मृतक विष्णु कुमार सिंह आईटीआई का छात्र था। बीते 8 जनवरी को वह अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने की बात कहकर कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तो परिजनों ने सूर्यपूरा थाने में गुमशुदगी की एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।
घटनास्थल पर जुटी भीड़
सोमवार को भलुनी पुल के समीप कुएं से शव मिलने की सूचना पर आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। वहीं घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है और लोग इसे एक सुनियोजित हत्या बता रहे हैं।
परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
वहीं नौजवान युवक की संदिग्ध मौत से मां-बाप सदमे में हैं और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। दिनारा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मृतक के दोस्तों एवं अन्य संदिग्धों से पूछताछ चल रही है और मामले में हर बिंदुओं पर गहनता से जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना में दिनदहाड़े खूनी खेल: 18 साल के युवक की चापड़ से हत्या, दोस्त गंभीर घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


