शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के श्याम नगर में हुई गैंगवार और चाकूबाजी की घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वहीं मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। यह वारदात पुरानी रंजिश में की गई है।

इसे भी पढ़ें : Raipur Crime News : बदमाशों ने चाकू मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, एक गंभीर रूप से घायल

यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, मृतक आदित्य कुर्रे, घायल अभय सारथी और आरोपी आपस में परिचित थे। दीपावली के दौरान हुए पुराने विवाद के चलते उनके बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी रंजिश के चलते 11 जनवरी 2026 की रात करीब 10:30 बजे, जब मृतक और घायल युवक आरोपी के घर के पास पहुंचे, तब लोकेश विश्वकर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार चाकू से हमला कर दिया। हमले में आदित्य कुर्रे को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश विश्वकर्मा और आकाश विश्वकर्मा सगे भाई हैं, जिनके नाम थाना की गुंडा सूची में दर्ज हैं। मृतक और आरोपियों के खिलाफ पहले से तेलीबांधा और सिविल लाइन थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो धारदार चाकू बरामद किए हैं। थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 18/2026 धारा 109, 103, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक चाकू लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं। वारदात के समय इलाके की लाइट बंद थी, जिससे आशंका है कि बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ हमला किया।

फिलहाल, मामले में संलिप्त अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

लोकेश विश्वकर्मा (25), निवासी श्रीराम नगर, काशीराम नगर

दिव्यांश ध्रुव (20), निवासी श्याम नगर

अनुज यादव (19), निवासी बजरंग चौक के पास, पुराना राजेन्द्र नगर

आकाश विश्वकर्मा (24), निवासी श्रीराम नगर

एक नाबालिग भी शामिल है।