वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले से एक बेहद ही दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। यहां एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई और हत्या के बाद शव को गांव के खेत में फेंक दिया गया।

यह सनसनीखेज वारदात थरथरी थाना क्षेत्र के कोयल बिगहा गांव की है। मृतक की पहचान विनीत कुमार के 20 वर्षीय पुत्र अंशु राज के रूप में की गई है। बेटे की बेरहमी से हुई हत्या की खबर मिलते ही मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग दहशत के साए में हैं।

घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस मामले को लेकर शैलजा (हिलसा डीएसपी) ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हर एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है।

मृतक के चाचा ने हत्या के पीछे पैसों के लेन-देन या प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि युवक की हत्या कर थरथरी बाजार स्थित मिल के पीछे बोरे में बंद कर शव फेंका गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया है और जल्द ही इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करने का दावा कर रही है।

ये भी पढ़ें- रोहतास: कुएं से बरामद हुआ चार दिन से लापता छात्र का शव, दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकला था मृतक