रायपुर। शहर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्यूटी के दौरान आज यातायात आरक्षक डालेंद्र कुमार पांडे के साथ दुर्भाग्यपूर्ण मारपीट और बदसलूकी की घटना हुई। नशे में धुत कार सवारों द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटे आरक्षक के साथ यह कृत्य किया गया, जो निंदनीय है।


घटना के बाद आरक्षक डालेंद्र कुमार पांडे का मनोबल बढ़ाने तथा उनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करने के उद्देश्य से शहर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल यातायात थाने पहुंचा। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने आरक्षक को शाल एवं सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी कानून व्यवस्था की रक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ मजबूती से खड़ी है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन ने कहा कि जो जवान अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा करते हैं, उनके साथ इस प्रकार की घटनाएं किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में यदि किसी भी पुलिसकर्मी के साथ अन्याय होता है, तो कांग्रेस पार्टी उनके सम्मान और अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास सहित सुरेश उपाध्याय, देवेंद्र यादव, उमेश गुप्ता, अमित दास, बाकर अब्बास, ओम श्रीवास, प्रवीण चंद्राकर, अविनय दुबे, बाबा तूरंग, राजू नायक, माधव छुरा, देवेंद्र दुर्गा, अनिल रायचूरा, अनीश मनिहार, नंदकुमार पटेल, नवीन लाजरस, वेंकट कुमार, ऋषि देवांगन, झूमुक निषाद, डोमेन्द्र दीप, रजत साहू, अनुज उपाध्याय, प्रदीप तिवारी, उपेंद्र, योगेश साहू, मनोज राय, बंटी पटेल, राज देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


