मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विशेषकर पंजाबी समुदाय को ’लोहड़ी’ पर्व (Lohri 2026) की बधाई दी है. लोहड़ी पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व नई फसल के आगमन, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और आपसी भाईचारे का प्रतीक है.
सीएम ने कहा कि हमारे लोक पर्व हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं. सभी पर्वों और त्योहारों को परस्पर सहयोग और आपसी सद्भाव से मनाने की हमारी परम्परा रही है. यह पर्व हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए इसकी भी मुख्यमंत्री ने कामना की है.
इसे भी पढ़ें : UCC लागू होने के बाद विवाह पंजीकरण को लेकर लोगों में बढ़ी जागरूकता, 24 गुना हुई वृद्धि
बता दें कि लोहड़ी का पर्व सिख समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हर साल ये पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है. लोहहड़ी का पर्व नई उमंग और खुशहाली लेकर आता है. उत्तर भारत, विशेषकर पंजाब और हरियाणा में यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी मुख्य रूप से कृषि से जुड़ा त्योहार है. इस समय किसान अपनी रबी की फसल (गेहूं और सरसों) की कटाई के बाद उत्सव मनाते हैं. अग्नि में नई फसल का भोग लगाकर ईश्वर का धन्यवाद किया जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


