रायपुर। संसद के भीतर महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद भाजपा पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जमकर आड़े हाथों लिया है. सीएम ने दोनों नेताओं को शुतुरमुर्ग नहीं बनने की सलाह दी है. उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी और अमित शाह को कहा है कि वे देश को बताएं कि उनके मन में हत्यारे गोडसे को लेकर क्या है.
सीएम ने कहा, “शुतुरमुर्ग बनने से काम नहीं चलेगा। नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी सामने आकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर देश के समक्ष अपना रूख स्पष्ट करें। वे देश के सामने कहें कि गांधी के हत्यारे गोडसे के प्रति उनके मन में क्या है।”
शुतुरमुर्ग बनने से काम नहीं चलेगा। नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी सामने आकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर देश के समक्ष अपना रूख स्पष्ट करें।
वे देश के सामने कहें कि गांधी के हत्यारे गोडसे के प्रति उनके मन में क्या है। https://t.co/qKQNQxHNFJ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 28, 2019
आपको बता दें बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा चल रही थी इस दौरान भोपास से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं था जब प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताया था. इससे पहले भी उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान हत्यारे गोडसे को देशभक्त कहा था.