National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (12 जनवरी 2026) की खबरों में ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट घोषित किया; ISRO का PSLV C62 मिशन फेल; चांदी एक दिन में ₹14 हजार महंगी; यंग लीडर्स डायलॉग में PM मोदी बोले- भारत का Gen-Z क्रिएटिविटी से भरा हुआ प्रमुख रहा।

1. ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट घोषित किया
डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला के ‘एक्टिंग राष्ट्रपति’ यानी कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिकी प्रेसिडेंट ने खुद वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने की घोषणा सोशल मीडिया पर की। उन्होंने खुद को अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के रूप में भी पेश किया, जिन्होंने 20 जनवरी 2025 को कार्यभार संभाला था। ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मच गई है।

2. ISRO का PSLV C62 मिशन फेल
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो को नए साल में पहले ही मिशन में तगड़ झटका लगा है। इसरो का PSLV C62 मिशन फेल हो गया है। मिशन के तीसरे चरण में तकनीकी खराबी के कारण रॉकेट अपने रास्ते से भटक गया और अन्वेषा सैटेलाइट मिशन (Anvesha Satellite) फेल हो गया। ISRO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-N1) अन्वेषा को धरती से करीब 600 किलोमीटर ऊपर सूर्य-समकालिक कक्षा (Sun-Synchronous Orbit – SSO) में तैनात करने की योजना थी।

3. चांदी एक दिन में ₹14 हजार महंगी
सोमवार (12 जनवरी, 2026) को, जो हफ्ते का पहला दिन है, सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. पिछले हफ्ते भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. ग्लोबल मार्केट में मौजूदा हालात के कारण, इस हफ्ते भी सोने और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.

4. PM मोदी बोले- भारत का Gen-Z क्रिएटिविटी से भरा हुआ
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में सोमवार को आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के समापन सत्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने देश और विदेश से आए युवाओं से संवाद किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की Gen-Z यानी युवा पीढ़ी क्रिएटिविटी से भरी हुई है और अपने नए विचारों, ऊर्जा और उद्देश्य के साथ देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि यह पहल बहुत कम समय में एक ऐसा मजबूत मंच बन गई है, जहां युवा देश की दिशा तय करने में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. उनके जीवन और विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं. इसी प्रेरणा से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग की शुरुआत की गई.
आज के प्रमुख इवेंट्स
- भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर मीटिंग होगी। आज डील पर फाइनल मुहर लग सकती है।
- केरल कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी की मांग है कि मनरेगा (MGNREGA) योजना को पूरी तरह बहाल किया जाए।
- जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के बीच मीटिंग होगी।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अहमदाबाद में पतंग उड़ाईः पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस समय गुजरात दौरे पर हैं। आज सुबह जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भी भारत पहुंचे हैं। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज सीधे अहमदाबाद पहुंचे (German Chancellor Friedrich Merz India Visit) और पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद दोनों साथ मिलकर साबरमती रिवरफ्रंट में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 (International Kite Festival-2026) का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने पतंग उड़ाई। (पूरी खबर पढ़े)
वंदे भारत स्लीपर में सिर्फ कन्फर्म टिकट मिलेगीः भारतीय रेलवे अगले हफ्ते देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। इंडियन रेलवे का कहना है कि यह ट्रेन लंबी दूरी की रात की यात्राओं का अनुभव पूरी तरह बदल कर रख देगी। सबसे खास बात यह है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में वेटिंग लिस्ट या RAC का झंझट नहीं रहेगा। इसमें यात्रियों को सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेगा। अगर टिकट मिला तो पूरी बर्थ मिलेगी, अगर नहीं मिला तो टिकट बुक ही नहीं होगा। (पूरी खबर पढ़े)
राज ठाकरे यूपी-बिहार के लोगों सो बोले- हिंदी थोपने की कोशिश की तो मैं लात मारूंगाः 15 जनवरी को होने वाले बीएमसी (BMC elections) समेत महाराष्ट्र के सभी निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थमने में कुछ घंटे रह गए हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे (Uddhav Thackeray and Raj Thackeray) ने मुंबई में संयुक्त रैली की। रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने भाषा का मुद्दा छेड़ा। हिंदी भाषा को लेकर राज ठाकरे ने यूपी-बिहार के लोगों से कहा कि हिंदी आपकी भाषा नहीं है। मुझे भाषा से नफरत नहीं है, लेकिन अगर आप इसे थोपने की कोशिश करेंगे, तो मैं आपको लात मारूंगा। (पूरी खबर पढ़े)
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर बोले- कोई भी देश भारत जितना महत्वपूर्ण नहींः भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार, 12 जनवरी को कहा कि वाशिंगटन के लिए कोई भी देश भारत जितना महत्वपूर्ण नहीं है और दोनों पक्ष व्यापार समझौते को मजबूत करने में सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने नई दिल्ली आने पर एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं लेकिन अंत में हमेशा अपने मतभेद सुलझा लेते हैं. अमेरिकी दूतावास में कार्यभार संभालने के दौरान स्टाफ और पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका लगातार ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं और अगली बैठक मंगलवार को प्रस्तावित है. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


