महाराष्ट्र के नासिक जिले के सटाणा शहर में ATM चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है. फिल्मी स्टाइल में चोरों ने एटीएम मशीन को जीप से रस्सी बांधकर उखाड़ लिया और महज 12 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी, बल्कि बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना सटाणा के ताहाराबाद रोड स्थित यशवंत नगर इलाके में शनिवार देर रात हुई. SBI के इस एटीएम पर रात करीब 2:50 बजे जीप से तीन अज्ञात चोर पहुंचे. पहले उन्होंने कटर की मदद से एटीएम सेंटर का शटर काटा. उसके बाद एटीएम मशीन के चारों ओर रस्सी बांधी और जीप आगे बढ़ाई.

सबसे पहले उन्होंने कटर से शटर का ताला तोड़ा इसके बाद ATM को रस्सी से बांधकर जीप से खीचा, दो बार रस्सी टूटने के बावजूद, तीसरे प्रयास में वे मशीन उखाड़ने में सफल रहे और रात 3.02 बजे मशीन लेकर साकरी की ओर भाग निकले।

महाराष्ट्र में चोरों ने जीप से रस्सी बांधकर ATM उखाड़ लिया और 12 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बाद में एटीएम साक्री में मिला, जहां चोर 16.43 लाख रुपये निकालकर भाग गए. उन्होंने मशीन को जीप में डाला और सुबह 3:02 बजे तक पूरी वारदात खत्म करके साक्री की दिशा में फरार हो गए.

एटीएम के साथ छेड़छाड़ होते ही दिल्ली स्थित SBI मुख्यालय में अलार्म बज गया. वहां से तुरंत नासिक कंट्रोल रूम और फिर सटाणा पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस घटना स्थल पर सिर्फ 14 मिनट में ही पहुंच गई, लेकिन तब तक चोर काफी दूर निकाल गए थे. बैंक अधिकारियों को बुलाकर सीसीटीवी फुटेज जांचा गया, जिसमें तीन युवक दिखाई दिए. उनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे और उनकी उम्र लगभग 30 साल के आसपास बताई जा रही है.

इस पूरी वारदात ने सटाणा शहर और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस अब चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाकर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज, जीप के रास्ते और अन्य तकनीकी सबूतों की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

ATM में कुल 40 Lakh रुपये थे, जिनमें से लगभग 14 Lakh ग्राहकों ने निकाल लिए थे. वारदात के समय ATM में करीब 25 लाख 99 हजार रुपये रखे हुए थे. उन्होंने एक सुनसान खेत में ATM तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश शुरू कर दी. इसी दौरान आसपास मौजूद कुछ स्थानीय नागरिकों को शक हुआ. घबराकर चोर एटीएम वहीं छोड़कर भाग गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जांच में पता चला कि एटीएम में कुल पांच नकदी ट्रे थीं. चोरों ने इनमें से दो ट्रे खोलने में असफल रहे, इसलिए 9 लाख 55 हजार 900 रुपये मशीन में सुरक्षित रहे, लेकिन बाकी तीन ट्रे से 16 लाख 43 हजार 500 रुपये निकालकर चोर फरार हो गए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m