UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है। कई जिलों में कोहरे और कोल्ड डे का कहर जारी रहेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। तकरीबन 20 जिलों में कोहरे की चादर भी तनी रहेगी। 13 जनवरी को 8 जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात होंगे। मौसम जानकारों का कहना है कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

सुबह सवेरा छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम जानकारों के मुताबिक आज 13 जनवरी को भी पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के कई जिलों में सुबह सवेरे घना कोहरा देखने को मिलेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट (UP Weather Update) जारी किया है। आज प्रदेश के दोनों संभाग में कोहरा नजर आएगा। जबकि 15 जनवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे ठंड में इजाफा औ बारिश की संभावना है।

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बहराइच, गाजियाबाद, श्रावस्ती, सहारनपुर, बलरामपुर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, महाराजगंज, बिजनौर,झांसी, मेरठ, ललितपुर, बागपत, महोबा, ,हापुड़, हमीरपुर, मुरादाबाद, (UP Weather Update) रामपुर, बांदा, पीलीभीत, चित्रकुट, लखीमपुर खीरी, आगरा, जालौन, चंदौली, इटावा और अयोध्या जिले के आस-पास इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा।