Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (12 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार, पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की अचानक खराब हुई तबियत, सरकारी स्कूलों की होगी डिजिटल मैपिंग, दिल्ली यमुना में अब दिखेगी खूबसूरत क्रूज, Blinkit डिलीवरी बॉय बने राघव चड्ढा प्रमुख रहा।

1 दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार
Delhi Waterlogging Relief: दिल्ली सरकार ने राजधानी में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए चार बड़े जल निकासी परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली की भौगोलिक स्थिति, बार-बार होने वाले जलभराव, बढ़ती जनसंख्या और भविष्य के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जल निकासी मास्टर प्लान तैयार किया गया है। सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से दिल्ली के बड़े हिस्से को मानसून में बार-बार आने वाली बाढ़ से स्थायी राहत मिलेगी।

2 पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की अचानक खराब हुई तबियत
10 जनवरी को बाथरूम में दो बार हो गए थे बेहोशपूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को आज राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। एम्स के डॉक्टरों ने इस बारे में जानकारी दी। उनके मुताबिक, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पिछले सप्ताह दो बार बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है।

3 सरकारी स्कूलों की होगी डिजिटल मैपिंग
दिल्ली के सरकारी स्कूलों को जल्द ही डिजिटल मैपिंग के जरिए जोड़ा जाएगा। यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दी। सूद के मुताबिक, डिजिटल मैपिंग से सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर, भवन की स्थिति और निर्माण कार्य को रियल टाइम में मॉनिटर किया जा सकेगा। इसके अलावा, सभी सरकारी स्कूलों का केंद्रीकृत डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और पुराने तरीके से केवल कागजों पर काम दिखाने की व्यवस्था समाप्त होगी।

4 दिल्ली यमुना में अब दिखेगी खूबसूरत क्रूज
दिल्ली टूरिज्म अब अपनी नई इलेक्ट्रिक बोट के जरिए पर्यटकों को और आकर्षक अनुभव देने वाला है। दो करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई यह बोट 90% पूरी हो चुकी है और इसे पूरी तरह ‘मेड इन इंडिया’ के तहत डिजाइन और निर्मित किया गया है। बोट पूरी तरह बायो सिस्टम पर आधारित है, यानी यह इको-फ्रेंडली होगी और पर्यावरण पर कोई नकारात्मक असर नहीं डालेगी। इसके अलावा, यह बोट इलेक्ट्रिक पावर से चलेगी और इसकी अनुमानित आयु करीब 20 साल है। दिल्ली टूरिज्म का कहना है कि यह नई पहल राजधानी में पर्यटन और जल-based गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद करेगी।

5 Blinkit डिलीवरी बॉय बने राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद राघव चड्ढा Blinkit के डिलीवरी बॉय की तरह कपड़े पहनकर और स्कूटी चलाकर सामान डिलीवर करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है और लोग काफी हैरान हो रहे हैं कि एक सांसद ऐसा क्यों कर रहे हैं.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
छठ पूजा के बाद और जहरीली हुई यमुना: दिल्ली में यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता को लेकर जारी ताजा रिपोर्ट के आंकड़े चिंताजनक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर के बाद से पानी की गुणवत्ता और खराब हुई है, जिससे प्रदूषण की स्थिति फिर से गंभीर होती नजर आ रही है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 2025 के ये आंकड़े 2024 की तुलना में बेहतर बताए गए हैं। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि अक्टूबर के मुकाबले फिलहाल नदी की हालत ज्यादा खराब है, लेकिन पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले यमुना अपेक्षाकृत ज्यादा साफ रही। (पढ़े पूरी खबर)
गणतंत्र दिवस से पहले ‘Eyes and Ears’ अभियान की शुरुआत: गणतंत्र दिवस(Republic Day) समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में रविवार को दिल्ली पुलिस ने शहरभर में ‘आंख और कान’ (Eyes and Ears) जन-जागरूकता अभियान चलाया, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते नजर रखी जा सके। इस अभियान के तहत दिल्ली के सभी जिलों के पुलिस थानों के साथ-साथ मेट्रो और आईजीआई एयरपोर्ट यूनिट्स में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था का सक्रिय भागीदार बनाना और किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस तक पहुंचाना है। (पढ़े पूरी खबर)
शालीमार बाग हत्याकांड पर केजरीवाल का वार: दिल्ली के शालीमार बाग में आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता रचना यादव की हत्या को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवालने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तीखा हमला किया है। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की अपनी विधानसभा में इस तरह की वारदात होना बीजेपी सरकार की नाकामी और कानून-व्यवस्था के पूरी तरह चरमरा जाने का सबूत है। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली में सीजन की सबसे भीषण ठंड: दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी ने इस बार ठंड के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजधानी में अगले तीन दिन लोगों के लिए बेहद कठिन रहने वाले हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान घना कोहरा, शीतलहर और बेहद ठंडी रातें जारी रहने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन के साथ-साथ सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हो सकता है। कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। (पढ़े पूरी खबर)
Namo Bharat Integration: दिल्ली- NCR में शहरी यात्रा को तेज़ और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से सिंगल-पॉइंट सिक्योरिटी चेक शुरू किया गया है। इसके तहत न्यू अशोक नगर में नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के बीच इंटरचेंज करने वाले यात्रियों को अब केवल एक बार सिक्योरिटी स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के अनुसार, यह सुविधा उन यात्रियों के लिए लागू की गई है जो न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन और ब्लू लाइन के पास स्थित न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के बीच इंटरचेंज करते हैं। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली हाईकोर्ट सख्त: दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने वसंत कुंज इलाके से लगभग एक महीने से लापता तीन बुजुर्गों के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने और उनका पता लगाने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के समक्ष बुजुर्गों की बेटी ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि उसके माता-पिता का अपहरण किया गया है, उनके घर से चोरी हुई है और पुलिस इस पूरे मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है। अदालत ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए मामले में त्वरित और ठोस कदम उठाने को कहा है। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


