रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार शाम को महाराष्ट्र में हो रहे उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री का संशोधित दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है. इसके अनुसार 28 नवम्बर को झारखण्ड के दौरे के बाद अपरान्ह 3.30 बजे माना एअरपोर्ट रायपुर लौट रहे हैं.
कार्यक्रम के अनुसार भूपेश बघेल 28 नवम्बर को रांची से दोपहर 12.50 बजे झारखण्ड के धनबाद जिले के बाघमारा पहुंचेंगे, वहां आमसभा को संबोधित करने के बाद रांची वापस आएंगे और दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर 2.40 बजे जशपुर आएंगे. मुख्यमंत्री जशपुर से 3 बजे रवाना होकर 3.30 बजे रायपुर लौट आएंगे.