सोहराब आलम/मोतिहारी। जिले के सुगौली में रेल जीआरपी थाना पुलिस ने सघन जांच अभियान के दौरान अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष विजय कुमार झा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान सत्याग्रह एक्सप्रेस के एस-6 कोच में एक लावारिस ट्रॉली बैग पुलिस को मिला। संदेह के आधार पर जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।

84 फ्रूटी पैक और रॉयल स्टेज शराब जब्त

बैग से 180 एमएल के 84 फ्रूटी पैक में भरी शराब तथा 375 एमएल की एक बोतल रॉयल स्टेज शराब पाई गई। मौके पर ही रेल जीआरपी पुलिस ने सभी शराब को जब्त कर लिया और संबंधित धाराओं में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी।

जांच में जुटी रेल पुलिस

इस कार्रवाई में सिपाही मदन पासवान, कांस्टेबल एस.के. सिंह और महिला कांस्टेबल अंजली कुमारी की सक्रिय भूमिका रही। रेल जीआरपी पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब किसकी है और इसे कहां ले जाया जा रहा था।