Bilaspur News Update : बिलासपुर. मौसम विज्ञान विभाग के बहतराई स्थित मौसम वैघशाला में 15 जनवरी को 151वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. इस अवसर पर विभाग के कार्य और उपकरणों की विशेष प्रदर्शनी लगाई जा रही है, वहीं विभाग आम लोगों की जागरूकता के लिए खुली रहेगी. विशेषकर स्कूली बच्चों में मौसम के प्रति समझ और जानकारी वृद्धि के लिए 15 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस दौरान मौसम जनित घटनाएं, उपकरण, पूर्वानुमान के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी.


छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
बिलासपुर. रेल मंडल बिलासपुर के खरसिया से राबर्टसन स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक भेलवाडीह में गर्डर लांचिंग एवं चक्रधरनगर एवं कोतरलिया सेक्शन के बीच स्थित रेलवे ब्रिज पर गर्डर डी लांचिंग का कार्य करने ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर किया जाएगा. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा. 15 एवं 17 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर, रायगढ़ से रवाना होने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर और 14 व 16 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द की जाएगी. इसके अलावा 15 एवं 17 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त करने के बाद बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी. वहीं झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में शुरु करने के बाद झारसुगुड़ा से बिलासपुर के बीच रद्द की जाएगी.
जुठही अंडरब्रिज पर सड़क यातायात 14 दिन रहेगा बंद
बिलासपुर. बिलासपुर मंडल के जयरामनगर स्टेशन – लटिया केबिन के बीच स्थित जुठही अंडर ब्रिज पर सड़क यातायात 14 दिन बंद रहेगा. रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर स्टेशन-लटिया केबिन के मध्य किमी. 696/17-19 पर स्थित एलएचएस नं-356 (जुठही अंडरब्रिज) को 13 जनवरी 2026 सुबह 08 बजे से 26 जनवरी सुबह 08 बजे तक आवश्यक सड़क एवं हाइटगेज मरम्मत हेतु पूर्ण रूप से सड़क यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस अवधि में आमजन वैकल्पिक मार्ग के रूप में पाराघाट अंडरब्रिज (एसएचएस-359) एवं समपार संख्या 360 (जयरामनगर फाटक) का उपयोग कर सकते है.
सीयू में छात्र को चाकू लेकर दौड़ाने वाले दो भाई गिरफ्तार
बिलासपुर. गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के हॉस्टल मेस में छात्र को चाकू लेकर दौड़ाने और मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. कोनी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हर्ष अग्रवाल जीजीयू का छात्र है. उसने 11 जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, शाम 6 बजे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के तांतया भील बालक छात्रावास में संचालित मेस में नास्ता को लेकर मेस कर्मचारी दीपक केवट, दीपेंद्र केवट ने हर्ष के साथ मारपीट की और उसे जाने से मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ाया. छात्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने जिला सक्ति निवासी 21 वर्षीय दीपक केवट और 19 वर्षी दीपेंद्र केवट को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करन लिया.
बंदूक नोक पर पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट
बिलासपुर. रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर 11 जनवरी की रात जाली और बेलतरा के बीच ठाकुर रेस्टोरेंट के सामने स्थित बीबी पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञात बदमाशों ने सशस्त्र लूट की वारदात को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप कर्मचारी के अनुसार, तीनों युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सामान्य ग्राहकों की तरह व्यवहार किया. उन्होंने बाइक में करीब एक हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया. जैसे ही कर्मचारी भुगतान लेने की प्रक्रिया में जुटा, तभी अचानक हालात बदल गए. तीन में से दो बदमाशों ने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. जबकि तीसरे बदमाश ने कट्टा निकालकर कर्मचारी की ओर तान दिया. कट्टे की नोक पर कर्मचारी की जान हलक में अटक गई और वह पूरी तरह असहाय हो गया. बदमाशों ने मौके का फायदा उठाते हुए 28 हजार रुपए लूट लिया और तेज रफ्तार में हाइवे की ओर फरार हो गए. पूरी घटना कुछ ही मिनटों में घटित हुई, लेकिन इसका खौफ लंबे समय तक बना रहा. वारदात के बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य लोग सहमे नजर आए. इस सनसनीखेज लूट की सबसे अहम बात यह रही कि, पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
खबर लिखे जाने तक रतनपुर पुलिस आसपास के इलाकों में लगातार सर्चिग कर रही थी. हालांकि, अपराध दर्ज किए जाने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी थी. इस घटना के बाद हाईवे से जुड़े व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता देखी जा रही है. लोग पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं.
गुरु घासीदास जयंती समारोह में पूर्व CM बघेल होंगे शामिल
लोरमी. नगर के राम्हेपुर में 13 जनवरी को बाबा गुरुघासीदास की 269 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे. अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष थानेश्वर साहू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, अशोक चंद्राकर, संजीत बनर्जी, सुजीत वर्मा, नरेश पाटले, मायारानी सिंह, लतारानी वैष्णव, खुशबू आदित्य वैष्णव, मनीष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे. आयोजक सालिक बंजारे ने बताया कि सुबह 10 बजे से चौका पूजा कार्यक्रम शुरू होगा. दोपहर 1 बजे जोड़ा जैतखाम की स्थापना होगी. दोपहर 2 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. शाम 4 बजे से अतिथि आगमन होगा. आयोजन को सफल बनाने समस्त सतनामी समाज के लोग सक्रिय हैं.
कल एसडीएम आफिस का घेराव करेगी युकां
तखतपुर. विधानसभा क्षेत्र में लंबित विभिन्न मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा 14 जनवरी को दोपहर 1 बजे एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा. यह जानकारी युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनिल कौशिक ने दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


