सुशील खरे, रतलाम। जिले के झाबुआ रोड पर उंडवा के पास देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। टाइल्स से भरा ट्रक रिवर्स आया और पीछे चल रही लोडिंग गाड़ी को धकेलते हुए पीछे ले गया। कुछ दूर जाकर लोडिंग गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिस पर ट्रक भी पलटकर उसके ऊपर गिर गया। इससे लोडिंग गाड़ी में सवार तीन लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव को दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। तीनों के शव पूरी तरह चिपक गए थे।
टाइल्स से भरा ट्रक पिक-अप वाहन के ऊपर पलटा
बिलपांक थाना प्रभारी ने बताया कि टाइल्स से भरा ट्रक झाबुआ से रतलाम की ओर आ रहा था। उसके पीछे एक लोडिंग गाड़ी चल रही थी, जिसमें अंडों की खाली कैरेट भरी थी। उंडवा के पास सड़क पर चढ़ाई चढ़ रहा था, तभी अचानक तकनीकी खराबी के कारण वह रिवर्स आने लगा और पीछे चल रही लोडिंग (छोटा हाथी) गाड़ी को धकेलते हुए पीछे ले गया।
सियासतः MP कांग्रेस में शुरू हुई राज्यसभा की लड़ाई, एससी विभाग के अध्यक्ष ने दिग्विजय को लिखा पत्र-
मृतकों में 2 रतलाम और 1 झाबुआ के रहने वाले थे
लोडिंग गाड़ी में सवार लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ट्रक उसे पीछे धकेलता चला गया। लोडिंग गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई और ट्रक भी उसके ऊपर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से पिकअप के कैबिन में सवार रियाज (48) पिता शब्बीर अहमद, निवासी हाट रोड रतलाम, जफर (52) पिता अब्दुल शकूर, निवासी घास बाजार रतलाम और अब्दुल हमीद (50) पिता फाज मोहम्मद निवासी झाबुआ की मौके पर ही मौत हो गई।
डॉग की हत्या पर बवालः NGO कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद निकाले शव
मौके पर दो क्रेन और दो जेसीबी बुलाकर वाहनों को सीधा किया गया। करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद मृतकों के शव बाहर निकाले जा सके। शव निकालने के लिए कटर का भी उपयोग करना पड़ा। तीनों शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके थे। बाद में शवों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। हादसे में लोडिंग गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
MP घने कोहरे और सर्द हवाओं से ठिठुरन: कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे; शहडोल सबसे ठंडा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


