भोपाल: राजधानी के लालघाटी स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनुआ भान टेकरी पर कल, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सराबोर नजर आएगा। भारतीय सिन्धू सभा, सिन्धी मेला समिति एवं स्वरांजलि संगीत शाला के संयुक्त तत्वावधान में भव्य ‘पतंग उत्सव एवं पारिवारिक पिकनिक समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल आयोजन में न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर के तौर पर और लल्लूराम डॉट कॉम डिजिटल पार्टनर के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
सभी आयु वर्ग के नागरिकों के प्रवेश नि:शुल्क
यह गरिमामयी आयोजन सिन्धी मेला समिति के संस्थापक भगवानदास सबनानी के विशेष संरक्षण में संपन्न होगा। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्रातः 11:00 बजे से होगी। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि इस उत्सव में शामिल होने के लिए सभी आयु वर्ग के नागरिकों हेतु प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और खेल प्रतियोगिताएं
इस बार उत्सव को केवल पतंगबाजी तक सीमित न रखते हुए इसे एक पारिवारिक पिकनिक का रूप दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर लाइव ऑर्केस्ट्रा की धुनों के साथ सुरों की महफिल सजेगी। साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए चेयर रेस, फन क्वीज़ और कई रोचक गेम्स आयोजित किए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समिति की ओर से आकर्षक उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।
पारंपरिक खान-पान और सामुदायिक सद्भाव
आयोजन समिति के अध्यक्षों-हरीश चांदवानी (भारतीय सिन्धू सभा) एवं मनीष दरयानी (सिन्धी मेला समिति) ने शहरवासियों से विशेष आग्रह किया है कि वे इस उत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने अपील की है कि सभी परिवार अपने साथ घर से सात्विक भोजन, गुड़-तिल की गजक और लड्डू अवश्य लाएं, ताकि सभी मिलकर एक-दूसरे के साथ पकवानों का आनंद लेते हुए आपसी भाईचारे और सद्भाव की परंपरा को आगे बढ़ा सकें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


